×

Share Market Today: सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत बढ़त, सेंसेक्स 450 तो निफ्टी 130 अंक पर

Share Market Today: लगभग 1606 शेयरों में तेजी आई, 356 शेयरों में गिरावट आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 18 July 2022 10:57 AM IST
Share Market Today
X

शेयर बाजार (photo: social media ) 

Click the Play button to listen to article

Share Market Today 18 July 2022: एशियाई और अमेरिकी शेयरों में मजबूती को देखते हुए घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मजबूत बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर 54,237 पर और एनएसई निफ्टी-50 130 अंक बढ़कर 16,180 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक एम, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा इंडसइंड बैंक, एचयूएल, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 1-2 फीसदी की तेजी आई।

निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल और ओएनजीसी अतिरिक्त लाभ में रहे। जबकि एचडीएफसी, ब्रिटानिया और एमएंडएम एकमात्र सूचकांक लूज़र थे। व्यापक बाजार भी हरे निशान में खुले। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक चढ़े। निफ्टी आईटी और मेटल्स की बढ़त के साथ सभी सेक्टर 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ हरे रंग में खुले। पीएसबी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स अगले शीर्ष विजेता हैं। शेयरों में बीईएल 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में 431.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले साल 11.15 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। ओबेरॉय रियल्टी 1.6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा।

लगभग 1606 शेयरों में तेजी आई, 356 शेयरों में गिरावट आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गिरावट पर निरंतर खरीदारी

विश्लेषकों के अनुसार, एफआईआई और खुदरा और डीआईआई द्वारा गिरावट पर निरंतर खरीदारी के साथ बाजार में उच्च अस्थिरता जारी रहने की संभावना है। आईटी और बैंकिंग से खपत संचालित एफएमसीजी और ऑटो में नेतृत्व में बदलाव है। इस दौरान 6 महीने का निफ्टी आईटी इंडेक्स रिटर्न - 31.79 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स 9.61 फीसदी नीचे है। इसके ठीक उलट निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 9.74 फीसदी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 6.17 फीसदी ऊपर है।

कंपनियों द्वारा तकनीकी खर्च को प्रभावित करने वाली संभावित अमेरिकी मंदी की आशंकाओं पर आईटी कमजोर है। एफआईआई की निरंतर बिकवाली के कारण प्रमुख बैंक स्टॉक कमजोर हैं, बावजूद इसके बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है। कमोडिटी की कीमतों में हालिया गिरावट से एफएमसीजी और ऑटो कंपनियों को फायदा हो रहा है। पूंजीगत सामान भी पूंजीगत खर्च की संभावनाओं में सुधार के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बाजार में नेतृत्व परिवर्तन के आलोक में निवेशक अपने पोर्टफोलियो का थोड़ा पुनर्गठन करने पर विचार कर सकते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story