TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स सपाट नोट पर

Share Market Today: एनडीटीवी 5 फीसदी चढ़ा जबकि अडानी पावर 5 फीसदी गिर कर खुला। ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, हिंडाल्को और सन फार्मा में तेजी का रुख है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 24 Aug 2022 10:31 AM IST
Share Market
X

शेयर बाजार (photo: social media )

Share Market Today: स्टॉक मार्केट में आज उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत हुई है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सपाट कारोबार कर रहा था और 59,000 अंक के आसपास था जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 17,550 से ऊपर था। बैंक निफ्टी 38,700 से ऊपर था जबकि इंडिया वीआईएक्स 19 के स्तर पर था। सेंसेक्स में सन फार्मा 1.24 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद शीर्ष पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के साथ घाटे वालों में शीर्ष स्थान पर है।

एनडीटीवी 5 फीसदी चढ़ा जबकि अडानी पावर 5 फीसदी गिर कर खुला। ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, हिंडाल्को और सन फार्मा में तेजी का रुख है।

साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सिंगापुर के एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.30 फीसदी की फिसलन है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। कारोबार के दौरान आज अडाणी ग्रुप की कंपनियों, देवयानी एंटरप्राइजेज और एनडीटीवी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 23 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 563 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 215.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आज खुलेगा आईपीओ

ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड का 562 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। सब्सक्रिप्शन विंडो के खुलने से ठीक पहले, ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने 18 एंकर निवेशकों से 252.9 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें वैश्विक और घरेलू नाम भी शामिल हैं। सोसाइटी जनरल, मिराए एसेट इंडिया, बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज और आदित्य बिड़ला सनलाइफ कुछ ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने इश्यू के एंकर हिस्से के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। आईपीओ 26 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। हाल के हफ्तों में प्राथमिक बाजारों में प्रवेश करने वाला यह दूसरा आईपीओ है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story