×

Stock Market Today: बिकवाली का जोर, सेंसेक्स 57 हजार से नीचे गिरा

Stock Market Today: फिलहाल सेंसेक्स 568 अंक गिरकर 56,540 अंक और निफ्टी 163 अंक टूटकर 16,845 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 28 Sep 2022 5:54 AM GMT
Share Market Update
X

Share Market Update (image social media)

Stock Market Today: मिश्रित वैश्विक संकेतों, उच्च अस्थिरता और अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर जारी है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा गिर गया। वहीं निफ्टी 17000 के नीचे फिसल गया। मंदी और महंगाई की चिंता से ग्लोबल मार्केट में सुस्ती है और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी व मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। हालांकि, फार्मा शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में 27 शेयर गिरे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 568 अंक गिरकर 56,540 अंक और निफ्टी 163 अंक टूटकर 16,845 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

इस बीच भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे कमजोर होकर 81.88 के स्तर पर खुला और 81.90 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया। भारतीय निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो बुधवार से अपनी तीन दिवसीय नीति बैठक शुरू कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को भारतीय इक्विटी में शुद्ध 28.24 अरब रुपये (345.63 मिलियन डॉलर) की बिक्री की, जबकि घरेलू निवेशकों ने 35.05 अरब रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजार मंदी के दायरे में हैं। नैस्डैक पीक से 33.2 फीसदी और एसएंडपी 500 पीक से 24.3 फीसदी नीचे है। यूरो स्टोक्स 50 अपने चरम से 24.3 फीसदी नीचे है। ये विकसित दुनिया के बाजारों से स्पष्ट मंदी के संकेत हैं। निफ्टी में पीक से केवल 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ भारत एक अलग ट्रेंड में है। भारत अपने मजबूत बुनियादी सिद्धांतों द्वारा समर्थित एक आउटपरफॉर्मर बना रह सकता है लेकिन भारत प्रमुख वैश्विक रुझानों से अछूता नहीं रह सकता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story