×

Share Market Today: बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1292 अंक चढ़ा तो निफ्टी 18000 के पार बंद, इन शेयरों में बढ़त

Share Market Today : भारतीय बाजार में आज दिनभर अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान में कारोबार किया।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 4 April 2022 4:00 PM IST (Updated on: 4 April 2022 4:07 PM IST)
share market today live update 04 april 2022 india bse sensex nse nifty correction profit booking
X

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market)

Share Market Today 04 April 2022: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दोनों संवेदी सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE निफ्टी इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए। आज, सोमवार को बैंकिंग सेक्टर में शानदार उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा आईटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही है।

आज दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 1292.33 अंक यानी 2.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,569.02 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 382.95 अंक यानी 2.17 फीसदी की बढ़त के साथ 18,053.40 के स्तर पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी

आज के टॉप- 30 शेयरों 28 हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए। इसके अलावा दो कंपनियों के शेयरों में ही मात्र गिरावट देखने को मिली। आज टाइटन और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

HDFC Bank में जोरदार बढ़त

कारोबार के बाद आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी (HDFC) के शेयर टॉप गेनर लिस्ट में शामिल रहे। HDFC Bank के शेयर 9.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 1654 के स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा HDFC के शेयरों में 9.26 फीसद की बढ़त के साथ 2678 के स्तर पर बंद हुए हैं।

हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स

इसके अलावा, आज तेजी वाले शेयरों की सूची में कोटक बैंक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एलटी, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा केमिकल, ICICI Bank, भारती एयरटेल आदि शामिल रहे।

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सेंसेक्स (Sensex) ने 59900 का स्तर पार कर लिया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 17900 तक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

आज जब बाजार में शानदार तेजी का रुख था तब बीएसई के सेंसेक्स की शुरुआत 59,764 पर हुई थी। बाजार खुलते ही यह 59900 के पार जाता दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के बाद 17,809 पर हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 17900 का स्तर पार कर लिया था।

बाजार 60,000 के पार

एक वक़्त ऐसा भी आया जब बीएसई का सेंसेक्स 1,013.88 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की उछाल के साथ 60,290.57 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई का निफ़्टी 265.40 अंक यानी 1.50 फीसदी की उछाल के साथ 17,935.85 पर कारोबार करता देखा गया।

पिछला सप्ताह कारोबार के लिहाज से दमदार रहा था। आज अधिकतर एशियाई बाजार दबाव में दिख रहे हैं। जैसा कि हमने देखा था कि पिछले हफ्ते बैंकिंग (Banking), फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, ऑटो आदि के स्टॉक्स में तेजी रही थी। जिसकी बदौलत बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

पिछले शुक्रवार को सेंसेक्‍स 708 अंकों की बढ़त के साथ 59,277 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 206 अंक ऊपर चढ़कर 17,670 पर पहुंच गया था। पिछले सप्ताह बाजार में करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही थी। उतार-चढ़ाव के माहौल में बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया। बाजार के जानकार मानते हैं कि आज बाजार में दोबारा गिरावट देखने को मिल सकती है। इसकी प्रमुख वजह वैश्विक संकेत हैं। आज अधिकतर एशियाई बाजार दबाव में दिख रहे हैं।

एशिया के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में 0.15 प्रतिशत का नुकसान देखा गया। बता दें, कि भारतीय निवेशकों के सेंटीमेंट पर पर इस मार्केट का सबसे ज्यादा असर पड़ता है। जबकि, जापान का निक्केई पर 0.02 फीसद और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 0.29 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story