TRENDING TAGS :
Share Market Today: स्टॉक मार्केट में खरीदारी का ट्रेंड, सेंसेक्स 250 पॉइंट ऊपर चढ़ा
Share Market Today: व्यापक बाजारों में भी निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.9 फीसदी तक की तेजी है।
Share Market Today: वैश्विक बाजारों में रिकवरी का असर भारतीय बाजार पर भी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी उच्च स्तर पर पहुंच रही है। बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी-50 आज 50 अंक से अधिक बढ़कर 18,050 के स्तर से ऊपर और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 60,600 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। व्यापक बाजारों में भी निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.9 फीसदी तक की तेजी है।
सेंसेक्स को आगे बढ़ाने में कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचयूएल, आईटीसी, मारुति सुजुकी शीर्ष योगदानकर्ता थे। जबकि टाटा स्टील, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक शीर्ष लूज़र हैं। निफ्टी मीडिया को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने मामूली बढ़त के साथ सकारात्मक शुरुआत की। निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 0.7 फीसदी तक चढ़े। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है। सेंसेक्सब 30 के 25 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
इस बीच आईएफएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तिथि 21 सितंबर 2022 तय की है। आईएफएल एंटरप्राइजेज के शेयर 20 सितंबर 2022 को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों को पहले ही मंजूरी दे दी है और घोषित कर दिया है। बोनस शेयरों की रिकॉर्ड तिथि की घोषणा के बाद, स्मॉल-कैप स्टॉक आज सुबह के सौदों में बीएसई पर अपने जीवन-काल के उच्चतम 158 रुपये पर चढ़ गया है।
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ़्टी में 0.29 फीसदी तेजी है और निक्के।ई 225 में 0.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। स्ट्रेरट टाइम्स में 0.50 फीसदी और हैंगसेंग में 0.39 फीसदी की बढ़त है। ताइवान वेटेड में 0.35 फीसदी और कोस्पीं में 0.25 फीसदी बढ़त है। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.39 फीसदी की गिरावट है। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए। नैस्डैक में 0.74 फीसदी की तेजी रही और यह 11,719.68 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्सद में 0.34 फीसदी तेजी रही और यह 3,946.01 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं डाउ जोन्स में 30 अंकों की मजबूती रही और यह 31,135.09 के लेवल पर बंद हुआ।