×

Share Market Today: सेंसेक्स 60 हजार के करीब, बढ़त के साथ खुले बाजार

Share Market Today: भारतीय रुपया शुक्रवार को 79.65 के करीब के मुकाबले आज 39 पैसे की तेजी के साथ 79.26 प्रति डॉलर पर खुला।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 17 Aug 2022 5:07 AM GMT
Share Market
X

शेयर बाजार (photo: social media )

Share Market Today: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक आज सकारात्मक नोट पर खुले। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 64.90 अंक या 0.11 फीसदी ऊपर 59907.11 पर था और निफ्टी 19.40 अंक या 0.11 फीसदी ऊपर 17844.70 पर था।लगभग 1452 शेयरों में तेजी आई है, 450 शेयरों में गिरावट आई है और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 39,302 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी गिर गया।

निफ्टी पर एनटीपीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स प्रमुख लाभ में थे, जबकि एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज घाटे वाले थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, के 30 में से 20 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए। सबसे ज्याादा तेजी एक्िेक स बैंक के शेयर में देखने को म‍िली।

भारतीय रुपया शुक्रवार को 79.65 के करीब के मुकाबले आज 39 पैसे की तेजी के साथ 79.26 प्रति डॉलर पर खुला।

दूसरी तरफ, अमेर‍िकी बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला लगातार तीसरे द‍िन जारी रहा। यूएस मार्केट चढ़कर चार महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। डाओ जोंस 239 अंक चढ़कर 34,152 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 25.50 अंक फिसलकर बंद हुआ। इस बीच संभावित वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताओं पर ब्रेंट क्रूड वायदा मंगलवार को लगभग 3 फीसदी गिरकर 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया।

सिंगर पर रहेगा फोकस

राकेश झुनझुनवाला की निवेश शाखा रेयर एंटरप्राइजेज द्वारा एक ब्लॉक सौदे में 53.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.25 मिलियन शेयर खरीदने के बाद सिंगर इंडिया लिमिटेड फोकस में है। बीएसई ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक, अन्य निवेशकों जैसे सेवन हिल्स कैपिटल, इंश्योरएक्सेलेंस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, टीआईए एडवाइजर्स एलएलपी, वीना कुमारी टंडन, गौरी टंडन, इलिंगवर्थ एडवाइजर्स एलएलपी, पिवोटल बिजनेस मैनेजर्स एलएलपी ने भी फर्म में शेयर खरीदे।रिटेल होल्डिंग्स इंडिया बीवी ने फर्म में लगभग 12 मिलियन शेयर बेचे हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story