Share Market: सेंसेक्स फिर धड़ाम, 700 से अधिक अंक गिरा, निफ्टी भी लाल निशान पर

Share Market: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स (Sensex) ने 1,159 अंकों का तेज गोता लगाया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 29 Oct 2021 6:09 AM GMT
Share market today
X

Share Market: सेंसेक्स फिर धड़ाम, 700 से अधिक अंक गिरा, निफ्टी भी लाल निशान पर (Social Media)

Share Market Today: इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (29 अक्टूबर, 2021) को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 465.06 अंकों या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,519.64 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock Exchange) का निफ्टी (nifty) 132 अंकों या 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 17,725.30 के स्तर पर खुला। हालांकि, बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सुबह 10 के करीब सेंसक्स (Sensex) 59,200 अंकों तक गिर चुका था, जबकि निफ्टी 17,600 के करीब व्यापार करता देखा गया है।

6 महीने में बाजार की सबसे बड़ी गिरावट रही

उल्लेखनीय है, कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार शेयर बाजार (Share marke) में तेज गिरावट दर्ज की गई थी। जो, पिछले 6 महीने में बाजार की सबसे बड़ी गिरावट रही। गुरुवार को बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहा। लेकिन, शाम होते-होते शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Index sensex) 1158.63 अंकों की गिरावट के साथ 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock Exchange) का निफ्टी (Nifty)भी 353.70 अंकों की गिरावट के साथ 17857.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने गंवाए 4.82 लाख करोड़

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स (Sensex) ने 1,159 अंकों का तेज गोता लगाया। इस गिरावट की वजह से निवेशकों के 4.82 लाख करोड़ रुपए गंवाने का अनुमान है। बीएसई (BSE) में कुल 1158.63 अंकों या 1.89 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इस साल 12 अप्रैल के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट रही।

किन शेयरों का रहा क्या हाल?

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), टाटा स्टील (Tata Steel), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), एचसीएल टेक (HCL Technologies ) और टीसीएस (Tata Consultancy Services) के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, एचडीएफसी (HDFC Bank), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra), एनटीपीसी (NTPC) और बीपीसीएल (BPCL) के शेयर लाल निशान पर खुले।

IRCTC निवेशकों को जोर का झटका

  • आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के शेयरों में शुक्रवार को तगड़ी दर्ज की गई। शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद आईआरसीटीसी का शेयर 20 प्रतिशत टूटकर 731 रुपए के स्तर पर आ गया। जबकि, कंपनी का शेयर 822.40 रुपए पर खुला था। गुरुवार को यह 913.75 रुपए पर बंद हुआ था।
  • IRCTC के मार्केट कैप की बात करें, तो यह गिरकर 62,136.00 करोड़ रुपए पर आ चुका है। बता दें, कि बीते 19 अक्टूबर को IRCTC का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के करीब था।
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story