×

Share Market: ट्रंप ट्रैरिफ नीति से दुनियाभर में गिरा शेयर बाजार, जानिये एशियाई से लेकर यूरोप तक का हाल

Share Market Today: ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ नीति से दुनियाभर के शेयर बाजारों की हालत खराब है।

Gausiya Bano
Published on: 7 April 2025 9:53 AM IST
share market today panicked by trump tariff policy asian europe bazar gold price and more
X

Share Market News Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया है, तब से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। आज, 7 अप्रैल को एशियाई शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जापान का निक्केई 6 प्रतिशत तक गिर गया, दक्षिण कोरिया 5 प्रतिशत टूटा, ऑस्ट्रलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 6.3 प्रतिशत तक गिरा और ताइवान का सूचकांक 10 प्रतिशत तक गिरा है। इस स्थिति से निवेशकों को भी डर है कि आगे हालात और बिगड़ सकते हैं और मंदी भी जल्द आ सकती है।

यूरोप के बाजारों का ऐसा है हाल

ट्रंप टैरिफ की वजह से न सिर्फ एशियाई बल्कि यूरोप के शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। यहां यूरोस्टॉक्स, FTSE और DAX जैसे सूचकांक 3 प्रतिशत तक नीचे आ गए। इसके अलावा तेल की कीमतों में भी गिरावट आ गई है। इससे साफ है कि बाजार को आने वाले दिनों में और नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ब्लैक मंडे की संभावना

दुनियाभर के शेयर बाजारों में आज ब्लैक मंडे आने की संभावना जाहिर की गई है। CNBC के मैड मनी होस्ट और हार्वर्ड लॉ ग्रेजुएट जिम क्रैमर के मुताबिक, 7 अप्रैल को जब शेयर बाजार खुलेगा तो यह दिन 1987 के ब्लैक मंडे की तरह हो सकता है। उन्होंने बताया कि 1987 के ब्लैक मंडे में तीन दिनों तक गिरावट के बाद एक ही दिन में 22 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर अभी के हालातों को देखते हुए कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वैसी ही तबाही दोबारा हो सकती है। क्रैमर ने आगे कहा कि अगर ट्रंप अपनी रेसिप्रोकल टैरिफ नीति से ऐसे देशों और कंपनियों को राहत नहीं देंगे, जो नियमों का पालन करते हैं, तो बाजार में 1987 जैसे ही हालात बन सकते हैं।

ट्रंप के टैरिफ का पूरी दुनिया के बाजारों पर बड़ा असर पड़ा है। स्थिति इतनी खराब होती जा रही है कि मंदी की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश से भी पैसा निकालने लगे हैं। यही वजह है कि अमेरिकी डॉलर जापानी येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले कमजोर हुआ है। डॉलर में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई और सोने की कीमत भी 0.3 प्रतिशत घटकर 3.026 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story