×

Share Market Today: उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार, Sensex 60,485 और Nifty 18,000 के पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.01 अंक की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंकों की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला। आज 1,480 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 407 शेयरों में गिरावट रही।

aman
Report amanPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 Oct 2021 7:39 AM GMT
share market today record high share bazar record sensex stock market share market today share price latest news
X

शेयर बाजार। (Social Media)

Mumbai: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (share market today) अपने उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (bombay stock exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.01 अंक की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंकों की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला। आज 1,480 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 407 शेयरों में गिरावट रही। 74 शेयरों में फिलहाल किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 प्रतिशत के लाभ में रहा। बता दें कि शुक्रवार को दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

बुधवार को बाजार के दिग्गज शेयर जैसे, टेक महिंद्रा (tech mahindra share) , एम एंड एम (m & m share price) , एशियन पेंट्स (asian paints share) , आईटीसी (itc share price) , एचडीएफसी बैंक (hdfc bank share price) , भारती एयरटेल (bhartiya airtel share price) , बजाज फाइनेंस (bajaj finance share price) , कोटक बैंक (kotak bank share price) , एलएंडटी (lnd share price) , पावर ग्रिड (power grid share price) , आईसीआईसीआई बैंक (icici share price) , एनटीपीसी (ntpc share price, बजाज ऑटो (bajaj auto share price), बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक (hcl share price) , रिलायंस (reliance share price) , टीसीएस (tcs share price) , अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। जबकि, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।

शुरुआती कारोबार में ये था शेयर मार्केट का हाल

बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 438.17 अंक (0.73 प्रतिशत) ऊपर 60722.48 के स्तर पर गया था। वहीं, निफ्टी 153.20 अंक (0.85 फीसद) ऊपर 18145.20 पर देखा गया।

आज इन शेयरों में रह सकती है तेजी

बुधवार को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वालचंदनगर, बजाज ऑटो, कोचीन शिपयार्ड और जेके टायर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। दूसरी तरफ, रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL), मोक्ष ऑर्नामेंट्स, जी मीडिया, सनटेक रियल्टी, रेन इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टेनलेस, टीटागढ़ वैगन्स और पूर्वान्कारा के शेयरों में गिरावट की उम्मीद है।

लिवाली और बिकवाली को लेकर क्या संकेत

बुधवार को न्यूज़ 18, आईडीबीआई बैंक, रेडिको खेतान, इंडियन बैंक, ईआईडी पैरी, वर्धमान टेक्सटाइल्स और होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयरों में तगड़ी लिवाली संभव है। इसकी मुख्य वजह है कि पिछले ट्रेड में इनके शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया था। दूसरी ओर, इन्वेंचर ग्रोथ, कृष्णा डायग्नोस्टिक और वेरा सिंथेटिक के शेयर तगड़ी बिकवाली का दबाव झेल सकते हैं। इसकी वजह इन शेयरों ने पिछले ट्रेड में 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया था।

मंगलवार को लाल निशान पर खुला था सेंसेक्स

बता दें, कि एक दिन पहले यानि मंगलवार (12 अक्टूबर) को सेंसेक्स 117.08 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60018.70 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी 11.70 अंकों (0.07 फीसद) की गिरावट के साथ 17934.30 के स्तर पर खुला था।

पिछले सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 148.53 अंकों या 0.25 फीसद की तेजी के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46.00 अंक (0.26 फीसदी) की बढ़त के साथ 17991.95 के स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार के अभी अच्छे दिन चल रहे हैं। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार का दबदबा वैश्विक स्तर पर बढ़ता जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी से इसके बाजार पूंजीकरण अर्थात 'बाजार हैसियत' में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अगर ऐसा ही रहा, तो बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार पांचवें स्थान पर आ सकता है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story