×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 60,440 अंक के पार, निफ्टी 18,000 के करीब

Share Market Today: एसेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ (Aditya Birla Sunlife) AMC के शेयर सोमवार को सूचीबद्ध हुए हैं।

aman
Report amanPublished By Monika
Published on: 11 Oct 2021 12:39 PM IST
Share Market
X

शेयर बाजार  (फोटो : सोशल मीडिया )

Share Market Today: मिले जुले वैश्विक संकेतों से सप्ताह के पहले दिन सोमवार (11 अक्टूबर) को शेयर बाजार (share market) का सकारात्मक रुख देखने को मिला। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) , एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक बैंक (Kotak Bank) के शेयरों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा। 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 100.22 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 60,159.28 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17,947.25 पर पहुंच गया

एसेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ (Aditya Birla Sunlife) AMC के शेयर सोमवार को सूचीबद्ध हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर इसके शेयर की सूचीबद्धता जीरो प्रीमियम के साथ 712 रुपए पर हुई। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर सिर्फ 3 रुपए प्रीमियम के साथ 715 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का इश्यू प्राइस 712 रुपए था। इश्यू 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक खुला था।

इस हफ्ते ये कारक बाजार को करेंगे प्रभावित

बता दें, कि इस हफ्ते टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। निवेशकों के लिए विशेष जानकारी दे दें कि इस सप्ताह शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार (12 अक्टूबर) को आएंगे, जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को आएंगे। इसके अलावा विश्लेषकों की मानें तो बाजार को विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, कच्चे तेल की कीमत तथा रुपए के उतार-चढ़ाव से भी दिशा मिलेगी।

एक नजर दिग्गज शेयरों पर

वहीं, बात अगर दिग्गज शेयरों की करें, तो सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, एनटीपीसी, मारुति, कोटक बैंक, एम एंड एम, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, सन फार्मा, एसबीआई, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले हैं। जबकि, डॉ. रेड्डी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान ऐसा रहा मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 410.59 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 60,469.65 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 69.80 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 17,965 पर देखा गया।

पिछले सत्र का हाल

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 381.23 अंक उछलकर 60,059.06 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी भी 104.85 अंक बढ़कर 17,895.20 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे तथा शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 64.01 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार छुट्टी के कारण बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.43 फीसदी तेजी के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story