×

Share Market Today: आज भी बाजार में हावी रही मुनाफावसूली, सेंसेक्स 503 अंक धड़ाम, निफ्टी 17368 के स्तर पर बंद

शेयर बाजार में आज सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसके बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 13 Dec 2021 10:18 AM IST (Updated on: 13 Dec 2021 4:00 PM IST)
शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, सेंसेक्स के साथ निफ्टी भी धड़ाम
X

शेयर मार्केट (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Share Market Today 13 December 2021: शेयर बाजार में आज सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसके बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बीसएई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 503.25 अंकों या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 143.05 अंक टूटकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके अलावा बैंक निफ्टी 180.40 अंक की गिरावट के साथ 36,925.25 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा सेक्टोरियल इंडेक्स की लिस्ट में आज सिर्फ निफ्टी आईटी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुआ। इसके अलावा सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।

इससे पहले, वैश्विक बाजारों से मिल रहे बेहतर संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 317 अंकों की तेजी के साथ 59,103.72 पर खुला। थोड़ी देर व्यापार के बाद 411 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 59,197.03 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 108 अंकों की बढ़त के साथ 17,619 पर खुला जो थोड़ी देर बाद 17,639.50 पर पहुंच गया।

इन शेयरों में बढ़त, इनमें गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में तेजी का रुख रहा। एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। वहीं, पावर ग्रिड में तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में भी तेजी देखी जा रही। जबकि, गिरावट वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस,नेस्ले और बजाज फिनसर्व आदि शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों का ये रहा हाल

वहीं, आज वैश्विक बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई (Nikkei) 225 अंक शुरुआती कारोबार में और Topix 0.51 फीसद ऊपर चढ़ा। जबकि, दक्ष‍िण कोरिया का स्टॉक एक्सचेंज कम्पोजिट Kospi 0.53 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का ASX शरुआती कारोबार में 200 अंकों की बढ़त के साथ व्यापार करता देखा गया। वहीं, अमेरिकी बाजार की बात करें तो वहां शुक्रवार को S&P 500 अपने उच्चत्तम स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, Dow Jones Industrial Average में 0.6 फीसदी S&P 500 में 0.95 प्रतिशत और Nasdaq Composite में 0.73 फीसद की तेजी देखी गई।

गौरतलब है, कि बीते हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत का असर शेयर बाजार पर लगातार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दबाव के बीच प्रॉफिट बुकिंग ने बाजार को उबरने ही नहीं दिया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story