×

Share Market Today : बाजार में हाहाकार, Sensex 1432 अंक से ज्यादा टूटकर 17,000 से नीचे फिसला, निफ्टी भी धड़ाम

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 14 फरवरी को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। वैश्विक संकेतों की कमजोरी का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर साफ-साफ दिखाई दिया। आज शेयर बाजार की ओपनिंग बेहद खराब और निराशाजनक रही।

Network
Newstrack NetworkPublished By Nisith Pramanik
Published on: 14 Feb 2022 9:56 AM IST (Updated on: 14 Feb 2022 10:28 AM IST)
share market
X

share market 

Share Market Today : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 14 फरवरी को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। वैश्विक संकेतों की कमजोरी का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर साफ-साफ दिखाई दिया। आज शेयर बाजार की ओपनिंग (Stock Market Opening) बेहद खराब और निराशाजनक रही।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक से ज्यादा टूटकर खुला। साथ ही, निफ्टी (Nifty) ओपनिंग के शुरुआती चंद मिनटों में ही सेंसेक्स 17000 से नीचे चला गया। बता दें कि ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को करीब 22,842 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इस घोटाले की खबर आने के बाद आज जब बाजार खुला तो बैंकिंग शेयरों पर जबरदस्त नकारात्मक असर देखने को मिला।

संकेत प्री-ओपनिंग के वक्त ही मिल गया था

घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट देखने को मिला। यह संकेत प्री-ओपनिंग के वक्त ही मिल गया था। बेहद खराब शुरुआत ने निवेशकों की बेचैनी और बढ़ा दी है। सेंसेक्स करीब 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला। जो आगे चलकर 1400 अंकों की गिरावट दर्ज किया। निफ्टी में शुरुआत में ही 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाज़ार 58,152 के स्तर पर 773 अंकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग में बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार की हालत आज बेहद खराब है। सेंसेक्स में खबर लिखे जाने तक 1432 अंकों की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। अब यह 56720 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 1.72 प्रतिशत या 298.60 अंकों की गिरावट के साथ 17076 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है।

बैंक निफ्टी 'लाल', बैंकिंग शेयर में जबरदस्त गिरावट

आज बैंक निफ्टी में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। यह 1092.30 अंक यानी 2.94 प्रतिशत टूटा। ये 37,424 के स्तर देखे जा रहे हैं। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज बाजार में गिरने वाले शेयर

निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सिर्फ टीसीएस (TCS), डिविज लैब्स (Divi's Labs) और ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में ही तेजी देखी गई है। आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) 5.87 प्रतिशत, टाटा स्टील (Tata Steel) 4.36 फीसदी टूटे। एसबीआई (SBI) 3.88 फीसद, एमएंडएम 3.66 फीसदी और एचडीएफसी (HDFC) 3.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story