TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today Update: उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स फिर 310 पॉइंट टूटा

Share Market Today Update: निफ़्टी पर सबसे घाटे वालों में अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एनटीपीसी रहे।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 25 Aug 2022 4:10 PM IST
Share Market Live Update
X

Share Market Live Update (image social media)

Click the Play button to listen to article

Share Market Today Update: अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स आज निचले स्तर पर बंद हुए। बाजार क्लोजिंग पर सेंसेक्स 310.71 अंक या 0.53 फीसदी नीचे 58,774.72 पर और निफ्टी 82.50 अंक या 0.47 फीसदी नीचे 17,522.50 पर था। आज लगभग 1865 शेयरों में तेजी आई है, 1462 शेयरों में गिरावट आई है और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ़्टी पर सबसे घाटे वालों में अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एनटीपीसी रहे।जबकि लाभ पाने वालों में श्री सीमेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डिविस लैबोरेटरीज, आयशर मोटर्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

रियल्टी और पीएसयू बैंक में 1 से 2 फीसदी की तेजी रही, जबकि आईटी, ऑटो, बैंक, ऑयल एंड गैस, फार्मा और एफएमसीजी नामों में बिकवाली देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए।

आज दिन भर आराम से हरे रंग में रहने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बन्द हुए।अधिकांश सूचकांक लाल रंग में समाप्त हुए लेकिन आईटी, फार्मा और मेटल शेयरों ने गिरावट में सबसे अधिक योगदान दिया। पीएसयू बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सत्र के अंत में हरे रंग में बने रहने वाले एकमात्र सूचकांक थे।

एशियाई बाजार में आज का दिन

एशियाई बाजार में आज दिन अच्छा गुजरा। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जैक्सन होल सम्मेलन का इंतजार है ताकि फेड दरों में बढ़ोतरी की गति पर सुराग मिल सके।

दवा निर्माताओं और प्रौद्योगिकी शेयरों में बढ़त के कारण जापान के निक्केई में गुरुवार को पांच सत्रों की गिरावट आई। निक्केई का शेयर औसत 0.58 फीसदी चढ़ा। हांगकांग के बेंचमार्क हैंग सेंग इंडेक्स ने आज लगभग चार महीनों में अपनी सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की। हैंग सेंग इंडेक्स 3.6 फीसदी चढ़ा।

बीजिंग के नए आर्थिक प्रोत्साहन उपायों और युआन की स्लाइड में ठहराव से चीन के शेयरों में भी तेजी आई। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई।

यूरोपीय महाद्वीप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के जीडीपी आंकड़ों ने उम्मीदों को मात देने के बाद गुरुवार सुबह यूरोपीय शेयरों में भी तेजी आई।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story