×

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 497 अंक गिरा

आज मंगलवार को भी भारतीय बाजार गिरकर साथ ही बंद हो गए। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स में 497 अंकों से अधिक तो निफ्टी50 में लगभग 150 अंकों की गिरावट देखी गई।

Neel Mani Lal
Published on: 26 July 2022 4:32 PM IST
Share market update news
X
शेयर बाजार (Social media)

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) इस सप्‍ताह की शुरुआत से ही बाजार दबाव में दिख रहा है। आज मंगलवार को भी भारतीय बाजार गिरकर खुले और अधिक गिरावट के साथ ही बंद हो गए। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स (Sensex) में 497 अंकों से अधिक तो निफ्टी (Nifty) 50 में लगभग 150 अंकों की गिरावट देखी गई। आईटी और फार्मा सेक्टर में ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही।

इन शेयरों में बढ़त

आज निफ्टी के टॉप गेनर में इंफोसिस, एचयूएल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी लैब और बजाज ऑटो शामिल थे। वहीं बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़, भारती एयरटेल और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

मेटल, आईटी, फार्मा, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और एफमसीजी सहित लगभग सभी इंडेक्स 1 से 2 फीसदी गिरावट में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुए।

अमेरिका के बाजार का हाल

निवेशक इस हफ्ते अमेरिकी फेड रेट में कम से कम 75 बीपीएस की एक और बढ़ोतरी पर दांव लगा रहे हैं। कुछ को 100 बीपीएस की बढ़ोतरी की भी उम्मीद है। अमेरिका में लगभग 9 फीसदी की वर्तमान मुद्रास्फीति उनके 2 फीसदी की लक्षित मुद्रास्फीति से बहुत आगे है, और इसलिए इस चक्र (जुलाई-अगस्त) में दर वृद्धि कम से कम 150 बीपीएस से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की इस पहल से अमेरिकी अर्थव्यवस्था और इसकी वृद्धि पर और अधिक दबाव होगा। अधिक दर वृद्धि वैश्विक बाजार को बेचैन कर देगी।

आरबीआई नीति बैठक पर नजर

भारतीय बाजार भी अगले महीने होने वाली आरबीआई नीति बैठक पर करीब से नजर रखेगा। उम्मीद की जा रही है कि अब तक की बेहतर कमाई के मौसम के बावजूद भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

इस बीच एशियाई शेयरों में चीन का सूचकांक हरे रंग में समाप्त हुआ लेकिन निक्केई लगातार दूसरे दिन लाल रंग में बंद हुआ यूरोपीय बाजार सतर्कता के साथ खुला।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story