TRENDING TAGS :
Share Market Today: शेयर बाजार में लौटे मंदड़िये, सेंसेक्स 710 अंक टूटा व निफ्टी 15,413 पर
Share Market Today: शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर एशियाई बाजारों की खबर से शुरू हुई। सेंसेक्स 710 अंक और निफ्टी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 15,413.3 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Today: थोड़ी राहत के बाद बाजार में मंदड़ियों ने फिर कड़ा नियंत्रण कर लिया है। जिसके चलते आज बाजार तेज नुकसान के साथ बन्द हुआ। आज बाजार (Share Market Update) की शुरुआत कमजोर एशियाई बाजारों की खबर से शुरू हुई। धातु, मीडिया और ऊर्जा में बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण पूरे दिन नेगेटिव सेंटिमेंट हावी रहे। नतीजतन निफ्टी (Nifty) 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 15,413.3 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स (midcap index) भी मंदी की स्थिति में रहे क्योंकि निफ्टी मिडकैप (midcap index) 50 111.85 अंक या 1.57 फीसदी गिरकर 7,119.7 पर आ गया था। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1.37 फीसदी गिरकर 51,823 अंक पर आ गया। निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी सबसे नुकसान वाली कमोडिटीज रहे। ये क्रमशः 5.12 फीसदी, 3.63 फीसदी और 2.76 फीसदी फिसल गए।
शेयरों का हाल
बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस बुधवार को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शेयरों में क्रमश: 1.56 फीसदी 1.01 फीसदी और 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ रहे। सबसे ज्यादा नुकसान में हिंडाल्को, यूपीएल और टाटा स्टील थे, जो क्रमशः 6.72 फीसदी, 6.2 फीसदी और 5.28 फीसदी गिर गए। सेंसेक्स (Sensex) 30 स्टॉक इंडेक्स पर, केवल टीसीएस और पावरग्रिड हरे रंग में रहने में कामयाब रहे, जबकि टाटा स्टील, रिलायंस और विप्रो सबसे ज्यादा नीचे गए।
बहरहाल, बिकवाली के दबाव को कम करने के लिए पर्याप्त खरीदारी की कमी का संकेत देते हुए, बाजार सामान्य मात्रा से नीचे गिर गया है। अब निफ्टी को 15293-15350 बैंड पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की ओर जाने पर इसे 15565 और बाद में 15670 के प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार इस समय बहुत नाजुक स्थिति में है क्योंकि नकारात्मकता का कोई भी संकेत व्यापारियों को स्टॉक निकालने के लिए प्रेरित कर रहा है। तकनीकी रूप से, निफ्टी ने भी एक मंदी का रुख अपनाया हुआ है जो मौजूदा स्तरों से और कमजोरी का संकेत देती है।
कल का अनुमान
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व (US Federal Reserve) के चेयरमैन को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष बयान देना है जिसमें वे आर्थिक हालातों का जिक्र करेंगे। उनके बयान पर बाजारों की प्रतिक्रिया गुरुवार यानी 23 जून को परिलक्षित होगी। इसके अलावा, मानसून की प्रगति, कच्चे तेल की कीमत और मुद्रा की आवाजाही का भी असर रहेगा। अनुमान है कि निकट अवधि में बाजार में काफी अस्थिरता बनी रहेगी। फिलहाल निवेशकों को बाजार में ऐसी ही स्थिति दिखाई देती रहेगी।