×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 547 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,641 पर

Share Market Today: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 547 अंक बढ़कर 55,816 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 157 अंक बढ़कर 16,641 पर बंद हुआ।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 27 July 2022 4:58 PM IST
Share market update news
X

शेयर बाजार (Social media)

Share Market Today: बीएसई इंडेक्स ने आज बढ़त के साथ अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 547 अंक या 0.99 फीसदी बढ़कर 55,816 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) 50 इंडेक्स 157 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 16,641 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी 1.03 फीसदी उछलकर दिन के कारोबार में 36,783 पर बंद हुआ। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेंसेक्स स्टॉक के रूप में सन फार्मा 3.3 फीसदी ऊपर था, इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टुब्रो थे। लाल रंग में भारती एयरटेल 1.25 फीसदी गिरकर कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी के साथ था।

इन शेयरों में गिरावट की दर्ज

निफ्टी पर सन फार्मा, एसबीआई, एलएंडटी, डिविस लैब्स और एशियन पेंट्स प्रमुख विजेता थे, जबकि हारने वालों में भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे। बैंक, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक, फार्मा इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी चढ़ा।

इस सप्ताह अमेरिका के फेडरल रिज़र्व की बैठक और फेसबुक सहित कई कंपनियों की आय रिपोर्ट पर बाजार की नजर है। बुधवार को कारोबार की शुरुआत में यूरोपीय शेयर बाजारों में ज्यादातर तेजी रही।

एशियाई बाजार का रहा मिलाजुला दिना

एशियाई बाजार (Asia Market) में एक बार फिर मिलाजुला दिन रहा। तकनीकी लाभ के कारण टोक्यो के शेयर उच्च स्तर पर बंद हुए। बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 0.22 फीसदी ऊपर बंद हुआ। पिछले दिन की अधिकांश रैली को छोड़ते हुए हांगकांग के शेयरों में तेजी से गिरावट आई और 1.13 फीसदी गिर गया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा।अमेरिका और यूरोपीय व्यापारी ब्याज दर में वृद्धि की तैयारी कर रहे हैं और आज के सत्र में बाजार का वजन इसी पहलू पर होगा।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story