TRENDING TAGS :
Share Market Today: शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 427 पॉइंट बढ़ा
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक लेवल पर बन्द हुआ। बीएसई सेंसेक्स 54,000 के स्तर को पार गया और एनएसई का निफ़्टी50 भी 16,000 के स्तर को पार गया।
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) आज सकारात्मक लेवल पर बन्द हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 54,000 के स्तर को पार गया और एनएसई का निफ़्टी50 (Nifty) भी 16,000 के स्तर को पार गया।
आज सेंसेक्स 0.80 फीसदी यानी 427 अंक चढ़कर 54,178 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 50, 0.89 फीसदी यानी 143 अंक चढ़कर 16,132 पर बंद हुआ। निफ़्टी बैंक 596 अंक चढ़कर 34,920 के स्तर पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स में 21 शेयर हरे निशान में हैं और 9 लाल निशान में।
इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे उधर रिलायंस, मारूती, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल जैसे शेयरों ने घाटा उठाया। निफ्टी के टॉप गेनर्स में हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाइटन शामिल रहे लेकिन डॉ रेड्डी, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलिवर और भारतीय एयरटेल टॉप लूजर्स में रहे। सेक्टर के आधार सबसे अच्छा सेक्टर निफ्टी मेटल रहा और सबसे बुरा निफ्टी एफएमसीजी।
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर बना रहा। भारतीय रुपया आज 79.30 के करीब 13 पैसे बढ़कर 79.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है, ब्रेंट क्रूड 101 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।
वॉल स्ट्रीट में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 69.86 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 31,037.68 पर, एसएंडपी 500 13.69 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 3,845.08 पर और नैस्डैक कंपोजिट 39.61 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 11,361.85 पर पहुंच गया।