TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: टूट गया शेयर बाजार, सेंसेक्स 860 पॉइंट नीचे, रिलायंस के शेयर भी गिरे

Share Market Today: भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजार अमेरिका के फेड रिज़र्व के सख्त रुख से चिंतित हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 29 Aug 2022 4:09 PM IST
Share Market Today
X

Share Market Today| (Social Media)

Click the Play button to listen to article

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार गिरावट के साथ ही बंद हुआ। रिलायंस की बहुप्रतीक्षित 45 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) न तो बाजार को उठा पाई और न ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को। बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

दरअसल, भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजार अमेरिका के फेड रिज़र्व के सख्त रुख से चिंतित हैं। फेडरल रिज़र्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा दिए गए दरों में बढ़ोतरी के बयानों के बाद बाजारों में सुस्त माहौल छा गया है। फेड प्रमुख ने जैक्सन होल सिम्पोजियम में दिए गए भाषण में कहा था कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी तेज लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा। इसके बाद डाउ जोंस इंडेक्स 3.03 फीसदी, एसएंडपी 500 3.37 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 3.94 फीसदी गिर गया। भारतीय बाजार में जून के मध्य से अगस्त के मध्य तक एसएंडपी 500 में 17 फीसदी की रैली मुख्य रूप से इस उम्मीद से प्रेरित थी कि मुद्रास्फीति में गिरावट के साथ फेडरल रिज़र्व 2023 की शुरुआत में कम ब्याज दरों की ओर बढ़ जाएगा। इस उम्मीद को पॉवेल के संदेश से झटका लगा है कि दरें बढ़ेंगी और कुछ समय के लिए वहां बनी रहेंगी।

बाजार का हाल

इसी वैश्विक मिजाज के साथ भारत का फ्रंटलाइन एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 861 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,973 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 भी 246 अंक या 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,312 पर बंद हुआ। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टरों में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ एकमात्र लाभ में रहा। दुसरी ओर, निफ्टी आईटी इंडेक्स (3.5 फीसदी नीचे), और निफ्टी बैंक इंडेक्स (2 फीसदी नीचे) के कारण नुकसान हुआ। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस प्रमुख लूजर थे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स लाभ में थे। एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस के अलावा, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी, धातु, पीएसयू बैंक और रियल्टी के साथ 1 से 3 फीसदी नीचे लाल रंग में समाप्त हुए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेडरल रिज़र्व के कठोर रुख और अमेरिका में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के उसके दृढ़ संकल्प को देखते हुए कमजोर आर्थिक विकास की आशंकाओं पर आईटी क्षेत्र ने अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक गिरावट को देखा जा रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम खत्म होते ही रिलायंस के शेयर आधे फीसदी से ज्यादा गिरकर लाल निशान पर बंद हुए। पिछले पांच वर्षों में, कंपनी के एजीएम के दिन आरआईएल के शेयर की कीमत के शेयरों में मिश्रित रुझान देखा गया है। पिछले साल, 2021 में, रिलायंस के शेयर की कीमत 2.4 प्रतिशत घटकर 2,153.50 रुपये प्रति दिन पर बंद हुई। 2020 में एजीएम के दिन इसके शेयर की कीमत 3.8 प्रतिशत गिर गई; जबकि 2019 में बकरीद की वजह से एजीएम के दिन शेयर बाजार बंद थे, लेकिन अगले दिन शेयर 9.72 फीसदी चढ़ गया था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story