TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market 24 June 2022 : सेंसेक्स 500 अंक मजबूत, निफ्टी 15700 के पार

Share Market 24 June 2022: सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी 15,700 के पार निकल गया है। बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

Neel Mani Lal
Published on: 24 Jun 2022 10:50 AM IST
Share market update news
X
शेयर बाजार (Social media)

Share Market: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian share market) में आज मजबूती देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में जोरदार तेजी है। जहां सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी 15,700 के पार निकल गया है। बाजार में तेजड़िये जमकर खरीदारी कर रहे हैं और सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार बढ़िया मूड में है।

सेक्टर इंडेक्स

बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं, आटो, मेटल और एफएमसजी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। जबकि आईटी, फार्मा और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी चढ़त में हैं।

बीएसई ऑटो इंडेक्स में आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया के नेतृत्व में रैली चल रही है।

मजबूत शेयरों में खरीदारी

बेंचमार्क सेंसेक्स-30 के 27 शेयर ​बढ़त दिखा रहे हैं। अभी तक के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई शामिल हैं।

वैश्विक बाजार

वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांकों ने गुरुवार को ठोस लाभ पोस्ट किया। ये रक्षात्मक और तकनीकी शेयरों के मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित था। डॉव जोन्स 0.6 प्रतिशत ऊपर, एस एंड पी एक प्रतिशत ऊपर और नैस्डैक कम्पोजिट 1.6 प्रतिशत ऊपर रहा।

अमेरिका में मजबूत सत्र के बाद शुक्रवार को अन्य एशियाई बाजारों में इक्विटी में तेजी आई। एमसीएसआई का जापान के बाहर एशिया पैसिफिक शेयरों का सबसे बड़ा सूचकांक 1.1 प्रतिशत ऊपर है।जापान का निक्केई-225, 0.8 प्रतिशत ऊपर है, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.5 प्रतिशत ऊपर, हांगकांग का हैंग सेंग 1.3 प्रतिशत ऊपर और एस एंड पी - 500 फ्यूचर्स 0.5 प्रतिशत ऊपर चल रहा है।

भारतीय शेयर बाजार में कल बंदी तक बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों में उछाल देखा गया था। सेंसेक्स 0.85 फीसदी उछलकर 52,266 पर, जबकि निफ्टी 0.92 फीसदी चढ़कर 15,557 अंक पर बन्द हुआ। साथ ही, मिडकैप सूचकांकों में निफ्टी मिडकैप-50 ने 93.25 अंक या 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 7,212.95 पर बंद होने के साथ सकारात्मक संकेत दिखाए थे



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story