TRENDING TAGS :
Share Market Update: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 830 तो निफ्टी 247 अंक फिसला
भारतीय शेयर बाजार बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ 77,682 अंक पर खुला था, लेकिन अंत में ये 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ था।
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को खुलते ही 834 अंक टूटकर 76,567 पर आ गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी खुलने के साथ ही 247 अंक लुढ़क गया।
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को बाजार खुलने पर सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,378.91 के स्तर से 749.01 अंक की भारी गिरावट लेकर 76,629.90 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में 834 अंक तक फिसलकर 76,535 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 23,432.50 से लुढ़क कर 23195.40 के स्तर पर ओपन हुआ और देखते ही देखते ये 247 अंक की गिरावट लेकर 23,172.70 तक टूट गया।
शुक्रवार को भी आई थी गिरावट
शुक्रवार को भी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बावजूद आईटी शेयरों में तेजी देखी गई थी, लेकिन ये तेजी भी गिरते हुए बाजार को संभालने में कामयाब नहीं हो सकी थी। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बढ़ा दिया था। शुक्रवार को बढ़त के साथ 77,682 अंक पर खुला था, लेकिन अंत में ये 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ था।