TRENDING TAGS :
Share Market Update: बाजार में हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला
Share Market Update: वहीं इस बीच रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 पर चल रहा है।
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350.98 अंक की गिरावट के साथ 81,397.59 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 100.8 अंक फिसलकर 24,567.45 अंक पर अपना कारोबार कर रहा है। वहीं इस बीच रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 पर चल रहा है।
वहींं बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, और ये गिरावट दिनभर बढ़ती ही गई। अंत में, बाजार भारी गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए। निफ्टी 332 अंक गिरकर 24,336 पर, सेंसेक्स 1064 अंक गिरकर 80,684 पर, और निफ्टी बैंक 746 अंक गिरकर 52,834 पर बंद हुआ।
आज बैंकिंग, NBFCs और ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली हुई, वहीं मेटल स्टॉक्स भी नीचे आए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि, रियल्टी स्टॉक्स में एक हल्की तेजी रही। India VIX 3.3% ऊपर बंद हुआ। निफ्टी पर मीडिया इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी पर Cipla और ITC ही थोड़ी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। आज के टॉप लूज़र्स में Shriram Finance, GRASIM, Hero MotoCorp, Bharti Airtel और JSW Steel शामिल रहे, जिनमें 2.7% से लेकर 5.2% तक की गिरावट आई।
हल्की उम्मीद के बाद फिर से गिरावट, सेंटीमेंट निगेटिव
पिछले ढाई महीनों से बाजार का मूड कमजोर बना हुआ था, लेकिन पिछले हफ्ते की हल्की रिकवरी ने यह उम्मीद जगाई थी कि शायद बाजार संभल जाएं। लेकिन आज के कारोबार में बाजार का सेंटीमेंट बिल्कुल उलट नजर आया – पूरी तरह से निगेटिव। इसका मुख्य कारण हॉलीडे सीजन में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बढ़ती बिकवाली को माना जा रहा है। फिलहाल FII वॉल्यूम्स कम हैं, और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाली मीटिंग से पहले निवेशक भी सतर्क दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, फाइनेंशियल, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव डाला, जिससे गिरावट और बढ़ गई।