TRENDING TAGS :
Share Market Update: तिमाही नतीजे और FII के रुख के तय होगी शेयर बाजार की चाल
Share Market Update: शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप छह कंपनियों की बात करें तो पिछले हफ्ते इनकी पूंजी 1.56 लाख करोड़ रुपये घट गई।
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। कई कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा व्यापक आर्थिक आंकड़ों, सितंबर तिमाही के नतीजों, वैश्विक रुझानों व विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख से तय होगी।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 238 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। अगर यहां हम इस समय बाजार में गिरावट को देखते हुए नुकसान की बात करें तो सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।
शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप छह कंपनियों की बात करें तो पिछले हफ्ते इनकी पूंजी 1.56 लाख करोड़ रुपये घट गई। अगर बात आंकड़ों की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूंजी सबसे ज्यादा 74,563 करोड़ रुपये घट कर 17.37 लाख करोड़, एयरटेल की पूंजी 26,275 करोड़ रुपये घटकर 8.94 लाख करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की पूंजी में 22,255 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
घाटा
अगर घाटा की बात करें तो आईटीसी का मूल्यांकन 15,449 करोड़ घटकर 5.98 लाख करोड़ रुपये रह गया है वहीं एलआईसी को 9,930 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एचयूएल की पूंजी में 7,248 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
मुनाफा
वहीं कुछ कंपनियों मुनाफा भी हुआ है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस की पूंजी 57,745 करोड़ बढ़कर 14.99 लाख करोड़ रुपये हो गई। इन्फोसिस की पूंजी 28,838 करोड़ और एसबीआई की पूंजी में 19,812 करोड़ रुपये बढ़ी है।
एफआईआई के रुख के तय होगी बाजार की चाल
इस मामले में विशेषज्ञों की मानें तो शेयर बाजार पर महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का भी असर दिखेगा। वहीं शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, सितंबर तिमाही के नतीजों, वैश्विक रुझानों व विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख से तय होगी।