TRENDING TAGS :
Share Market Update: सेंसेक्स 55 अंक उछला, निफ्टी 24600 के पार
Share Market Update:अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, एशियन पेंट्स, मारुति, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में रहे।
Share Market Update (Pic:Social Media)
Share Market Update: शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को सपाट शुरुआत हुई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55.04 अंक की बढ़त के साथ 81,529.27 अंक पर पहुंच कर करोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी 30.40 अंक चढ़कर 24,631.60 के लेवल पर पहुंच कर करोबार करता दिखा। वहीं रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.87 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, एशियन पेंट्स, मारुति, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।
1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में जहां 55.04 अंक उछल कर 81,565.09 अंक पर पहुंच गया तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.40 अंक की बढ़त के साथ 24,640.45 अंक पर अपना कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।