TRENDING TAGS :
Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 401 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
Share Market Update: शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 86.51 पर पहुंच गया।
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 401.53 अंक उछल कर 76,901.16 अंक पर तो वहीं निफ्टी 97.5 अंक बढ़कर 23,273.55 पर पहुंच गया। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 86.51 पर पहुंच गया। पिछेले कई दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी था, लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी और गिरावट पर ब्रेक लगा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
रुपया 86.55 प्रति डॉलर पर
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 86.55 प्रति डॉलर पर आ गया। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की भारी निकासी का भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिख रहा है। वहीं घरेलू मुद्रा पर भी इसका असर देखा जा रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.50 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले 86.45 पर पहुंच गया। हालांकि, स्थानीय मुद्रा ने जल्द ही बढ़त खो दी और डॉलर के मुकाबले 86.55 पर कारोबार करने लगी जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.53 पर बंद हुआ था।