TRENDING TAGS :
Share Market Update: धनतेरस के दिन शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 350 अंक गिरा, निफ्टी 24250 से नीचे
Share Market Update: धनतेरस के दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के आसार थे, लेकिन शुरुआत कारोबार के दौरान बाजार ने झटका दे दिया है। शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
Share Market Update: धनतेरस के दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। जहां सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावतट देखने को मिली तो वहीं निफ्टी 24250 से नीचे पहुंच गया। धनतेरस के दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के आसार थे, लेकिन शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार ने झटका दे दिया। शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को धनतेरस पर बजार से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद निराशा में बदल गई है। फिलहाल बाजार धनतेरस के दिन लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार में यह गिरावट पूंजी बाजारों में लगातार विदेशी कोषों की निकासी के चलते देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.24 अंक की गिरावट के साथ 79,682.80 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 86.55 अंक फिसलकर 24,252.60 अंक पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,228.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इनके शेयरों में आई गिरावट
मंगलवार को सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में अपना कारोबार कर रहे हैं।
इनमें दिखी तेजी
वहीं एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे। उधर एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान फायदे में रहे।