Share Market Update Today: अडानी एंटरप्राइजेज व पोर्ट्स की रिकवरी से झूमा बाजार, सेंसेक्स 909 अंक उछला; निफ्टी 17832 पर बंद

Share Market Update Today:शुक्रवार को बाजार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले जुले असर के बीच बंद हुआ।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 3 Feb 2023 10:00 AM GMT (Updated on: 3 Feb 2023 4:10 PM GMT)
Share Market Update Today
X

Share Market Update Today (सोशल मीडिया)  

Share Market Update Today: वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच से अडानी ग्रुप को मिले अच्छे संकेतों के असर अडानी एंटरप्राइजेट व अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी लौटी और इसके चलते घरेलू शेयर बाजार जमकर झूमा। बीते दो दिन दबाव रहने के बाद आखिरकार बाजार में रौनक लौट आई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बदं हुए। बाजार में तेजी का आलम यह रहा कि सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से अधिक मजबूती के साथ बंद हुए। सुबह गिरावट पर रहने के बाद कारोबार खत्म होने तक Adani Enterprises Ltd. और Adani Ports & Special Economic Zone क्रमश: 1.90 और 8.24 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।

शुक्रवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 60,841.88 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 222.30 अंक या 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,832.70 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

निफ्टी के ये इंडेक्स रहे तेजी पर

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में हर तरफ शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के अधिकांश प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल इंडेक्स में रही और यह 2.36 फीसदी मजूबत होकर बंद हुए। इसके अलावा आईटी 0.10 फीसदी, बैंक 2.04 फीसदी, ऑटो 1.25 फीसदी और FMCG इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। हालांकि फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही और यह 0.99 फीसदी टूटकर बंद हुए। वहीं, मेटल,मीडिया और रियल्टी इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। ये तीनों आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें आज खरीदारी देखने को मिली।

जानें कौन रहीं टॉप गेनर्स वाली कंपनियां

शुक्रवार को आखिरी दिन जिन कंपनियों ने बढ़त पर कारोबार किया, उसमें Adani Ports SEZ, Titan Company, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, HDFC Bank, HDFC और Eicher Motors हैं। वहीं, जिन कंपनियों में गिरावट रही, उसमें Divis Labs, BPCL, Tata Consumer, Hindalco, NTPC, HDFC Life और Tech Mahindra हैं।

अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड ट्रेंड पर बंद

उधर, बुधवार को तेजी पर रहने के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले जुले असर के बीच बंद हुआ है। गुरुवार क Dow Jones 39.02 अंक या 0.11 फीसदी गिरावट रही है और यह 34,053.94 पर बंद हुआ। S&P 60.55 अंक या 1.47 फीसदी की तेजी रही है और यह 4,179.76 पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq 384.50 अंक या 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12,200.82 के लेवल पर बंद हुआ है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story