TRENDING TAGS :
Share Market Update Today: लगातार 7 दिन बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर बना 60 हजारी
Share Market Update Today: आज के कारोबार में दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था।
Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिल अच्छे संकेतों और बैंकिंग इंडेक्स में हुई जबरदस्त रैली से घरेलू बाजार इस हफ्ते के लगातार दूसरे दिन भी गुजलार रहा। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार उछाल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी पर रहे और शाम के कारोबार खत्म होने पर हरे निशान पर बंद हुए। शाम के वक्त सेंसेक्स 0.51 फीसदी मजूबत होकर 60 हजार के पार बंद हुआ। इस तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजार लगातार 7 दिन बढ़त पर बंद हुआ।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 304.35 अंक या 0.51 फीसदी मजबूत होकर 60,150.86 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 94.40 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 17,718.45 के स्तर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर तेजी पर है, जबकि 10 शेयर में गिरावट देखने को मिली।
सुबह सेंसेक्स 244 अंक उछला
इससे पहले आज सुबह भी शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। तब बीएसई सेंसेक्स में 224.67 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी रही और यह 60,071.18 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 80.75 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी रही और यह 17,704.80 के स्तर पर जाकर खुला था। प्री ओपन सेशन में भी बाजार तेजी थी।
बैंक इंडेक्स में रही जोरदार तेजी
मंगलवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा है, जिसके चलते निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक तेजी पर रहे। इसमें सबसे अधिक मजबूती बैंक इंडेक्स में आई और यह 1.30 फीसदी उछाल पर रहे। इसके अलावा ऑटो 0.99 फीसदी, फार्मा 0.01 फीसदी, एफएमसीजी 0.78 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.08 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि आईटी इंडेक्स में गिरावट रही और यह 1.26 फीसदी टूटकर बंद हुए । वहीं, रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली है और शाम के वक्त यह 0.28 फीसदी टूटे, जबकि मेटल और मीडिया में तेजी रही। यह दोनों आधे फीसदी से अधिक मजबूत हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें खरीदारी देखने को मिली।
टॉप गेनर्स व लूजर्स
मंगलवार को जो कंपनियां तेजी पर रहीं, उसमें Kotak Bank, JSW Steel, Bajaj Auto, Eicher Motors, Tata Steel, ITC और ICICI Bank शामिल हैं। वहीं, जो कंपनियां गिरावट पर रहीं, उसमें TCS, Infosys, HCL Tech, Wipro, Asian Paints, Tech Mahindra और Tata Motors हैं।
लगातार छह दिन बाजार तेजी पर बंद
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर बंद हुआ था। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 13 अंक या 0.02% बढ़कर 59,846 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 25 अंक या 0.14% बढ़कर 17,624 पर बंद हुआ था। इसकी के साथ शेयर बाजार लगातार छह दिन बढ़त पर बंद हुआ था।