TRENDING TAGS :
Share Market Update Today: लगातार तीन दिन बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स 93 अंक उछला, Hindalco टॉप गेनर्स
Share Market Update Today: आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। लगातार तीन कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। उधर, अमेरिकी शेयर बाजार तेजी पर बने हुए हैं और मंगलवार को भी बढ़त पर बंद हुए।
Share Market Update Today: ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी शाम के वक्त घरेलू शेयर बाजार में कुछ अंकों गिरावट आई। हालांकि राहत की बात यह रही कि बाजार हरे निशान पर रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुआ। इसस पहले सुबह सेंसेक्स 100 उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की थी,लेकिन दिन भर कारोबार में रहे उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 93 अंक उछलकर बंद हुआ। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए।
बुधवार को शाम बीएसई का सेंसेक्स 93.95 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 62627.25 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 36.90 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18644.90 पर जाकर बंद हुआ। शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 9 शेयर लाल निशान पर थे।
इन इंडेक्स में रही बढ़त
आज कारोबार में तरफ शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिला। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर जाकर बंद हुए। निफ्टी में सबसे अधिक तेजी आईटी इंडेक्स में रही और यह 1.15 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक 0.23, ऑटो 0.57, फार्मा 0.67 और फाइनेशियल 0.29 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG इंडेक्स में गिरावट रही और यह आज 0.43 फीसदी तक टूटे हैं। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही।
टॉप गेनर्स व लूजर्स
बुधवार को जिन कंपनियों ने बढ़त पर कारोबार किया, उनमें Hindalco, ONGC, Tech Mahindra, JSW Steel, UPL, Eicher Motors और Tata Steel रहीं,जबकि टॉप लूजर्स वाली लिस्ट में Nestle India, ICICI Bank, Bharti Airtel, Asian Paints, HUL, SBI Life और Hero MotoCorp हैं।
एशियाई बाजारों में आई तेजी
बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल रहा। SGX Nifty 0.49 फीसदी और निक्केई 225 इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त पर रहे। इसके अलावा स्ट्रेट टाइम्स 0.40 फीसदी हैंगसेंग 0.48 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.28 फीसदी और कोस्पी 0.73 फीसदी की तेजी पर कारोबार किया, जबकि शंघाई कंपोजिटग में 0.10 फीसदी की बड़त रही।
लगातार दो दिन अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बीते दो कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में बढ़त रही। मंगलवार को फिर अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। Dow Jones 104 अंक की तेजी के साथ 34,108.64 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.73 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए, जबकि NASDAQ 113 अंक की उछाल के साथ 11,256.81 पर बंद हुआ।