TRENDING TAGS :
Share Market Update:2023 के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स 327 अंक उछाल, निफ्टी 92 अंक चढ़ा
Share Market Update: नए साल के पहले कारोबार के दिन में कारोबार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। इससे पहले बीते साल के आखिरी कारोबारी दिन में दोनों इंडेक्सों में गिरावट रही थी।
Share Market Update: वैश्विक बाजारों से प्राप्त हुए मिले जुले संकेतों के बाद भी घरेलू बाजार में रौनक बरकरार रही। नए साल के पहले कारोबारी दिन में घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक माहौल देखने को मिला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर जाकर बंद हुआ। इससे पहले बाजार ने बढ़त पर कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ समय के लिए बाजार दबाव में आ गया। हालांकि यह दबाव कुछ समय के लिए ही था। बाजार फिर तेजी पर कारोबार करने लगा और दिनभर बढ़त पर रहने के बाद शाम को हरे निशान पर क्लोजिंग की।
सोमवार को शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 327.05 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 61,167.79 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 92.15 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 18,179.45 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 7 शेयरों में गिरावट पर रही।
मेटल इंडेक्स सबसे अधिक मजबूत
सोमवार को कारोबार में शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी मेटल इंडेक्स में रही और यह 2.43 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक इंडेक्स 0.50 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.40, ऑटो इंडेक्स 0.44 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.05 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.49 फीसदी की बढ़त पर जाकर बंद हुए। वहीं, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान पर रहे। इन दोनों इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी रही। अगर बात हैवीवेट शेयरों की करें तो यह आज बढ़त पर रहे।
टाटा स्टील बना टॉप गेनर्स
सोमवार को जिन कंपनियों ने बढ़त पर कारोबार किया, उसमें Tata Steel, Hindalco, ONGC, Tata Motors, ICICI Bank, RIL और M&M हैं। वहीं, जिन कंपनियों गिरावट पर कारोबार किया, उसमें Asian Paints, Titan Company, Divis Labs, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Tech Mahindra और Tata Consumer हैं।
शुक्रवार को रही थी गिरावट
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 293 अंक की गिरावट के साथ 60,840.74 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 86 अंक गिरकर 18105 पर बंद हुआ था।