TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Update Today: बाजार में दिखा खरीदारी का जबरदस्त उत्साह, सेसेंक्स 401 अंक उछकर 60 हजार पार हुआ बंद

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी पर बंद हुए।

Viren Singh
Published on: 24 April 2023 9:11 AM IST (Updated on: 24 April 2023 9:40 PM IST)
Share Market Update Today: बाजार में दिखा खरीदारी का जबरदस्त उत्साह, सेसेंक्स 401 अंक उछकर 60 हजार पार हुआ बंद
X
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: दुनिया भर के शेयरों बाजार सें मिले अच्छे संकेतों का असर और भारत की कंपनियां द्वारा जारी किए जा रहे तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उत्साहित दिखा। बाजार में तेजी का आलम यह दिखा कि जो सेंसेक्स बीते कई दिनों 59 हजार के आस आस कारोबार कर रहा था, वह सोमवार को 60 हजार के पार पहुंच गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। निफ्टी की तुलना में सेंसेक्स सबसे अधिक मजबूत होकर बंद हुआ।

सोमवार को शाम 3.30 बजे 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 401.04 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी रही और यह 60,056.10 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में 119.35 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी रही और यह 17,743.40 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 7 शेयर में गिरावट रही।

सुबह भी तेजी पर था बाजार

इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी पर खुला था। सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 218.65 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी रही और यह 59,873.71 के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 83.50 अंक या 0.47 फीसदी की मजबूती रही और यह 17,707.55 के स्तर जाकर खुला था।

ये इंडेक्स रहे बढ़त पर

आज के कारोबार में शेयरों में चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा। इस वजह से निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल इंडेक्स में देखने को मिली और शाम को 1.28 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 0.71 फीसदी, बैंक, 1.23 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.59 फीसदी की तेजी रही। हालांकि ऑटो इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही और यह दोनों क्रमश: 0.04 फीसदी और 0.73 टूटे। वहीं, मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट रही और यह 1.31 फीसदी तक टूटे,जबकि रियल्टी इंडेक्स 1.06 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.45 फीसदी मजबूत हुए। बात अगर हैवीवेट शेरयों की करें तो इसमें आज खरीदारी का माहौल दिखा।

ये कंपनियां रहीं बढ़त पर

सोमवार को जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, उसमें HDFC Life, Tata Consumer, Wipro, Titan Company, ICICI Bank, SBI और Axis Bank शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही, उसमें Cipla, IndusInd Bank, Dr. Reddys, Divis Labs, Maruti Suzuki, Sun Pharma और UPL हैं।

शुक्रवार को फ्लैट पर रहा बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को सपाट बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 22 अंक या 0.04% बढ़कर 59,655 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 17,600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ था।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story