TRENDING TAGS :
Share Market Update Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 773 अंक टूटकर 60205 पर बंद, Maruti Suzuki टॉप गेनर्स
Share Market Update Today: बाजार में दबाव का सिलसिला बीते दो दिनों से जारी रहा। इससे पहले कल बाजार फ्लैट पर बंद हुआ तो आज बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 फीसदी से अधिक गिरावट रही।
Share Market Update Today: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों और बैंक इंडेक्स में हुई जोरदारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में दबाव बना रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तगड़ी गिरावट पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत भी बाजार ने गिरावट के साथ की थी,लेकिन पूरे दिन हुई शेयरों में बिकवाली से बाजार उभर नहीं सका और शाम के वक्त लाल निशान पर क्लोजिंग की। बाजार में गिरावट का आलम यह रहा है कि दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए।
सोमवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 773.69 अंक या 1.27 फीसदी टूटकर 60,205.06 के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 226.35 अंक या 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,819.95 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए,जबकि 8 शेयरों में गिरावट रही।
बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक टूटे
सोमवार को पूरे दिन कारोबार में चौतरफा शेयरों में बिकवाली हावी रही। इस वजह से निफ्टी के सारे प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक गिरावट बैंक इंडेक्स में देखने को मिली और यह 2.54 फीसदी तक कमजोर हुए। इसके अलावा आईटी 0.90 फीसदी, ऑटो 0.03 फीसदी, फार्मा 1.22 फीसद, एफएमसीजी 0.09 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.13 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। आज इन तीनों इंडेक्स में आधे फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में भी गिरावट रही।
Maruti Suzuki बनी टॉप गेनर्स
सोमवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Maruti Suzuki, Hindalco, Bajaj Auto, HUL, Tata Steel, Hero MotoCorp और JSW Steel हैं। वहीं गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Adani Ports SEZ, IndusInd Bank, SBI, HDFC Bank, Cipla, HDFC और Axis Bank शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में रौनक
घरेलू बाजार को छोड़कर प्रमुख एशियाई बाजारों में रैली देखने को मिली। SGX Nifty को छोड़कर अधिकांश बाजार बढ़त पर रहे। SGX Nifty 0.30 फीसदी कमजोर साबित हुए। निक्केई 0.11 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 1.68 फीसदी और हैंगसेंग 1.79 फीसदी की बढ़त पर रहे। इसके अलावा कोस्पी 1.32 फीसदी और शंघाई कंपोजिट भी 0.75 की उछाल पर रहे,जबकि ताइवान वेटेड फ्लैट पर दिखे
अमेरिकी बाजारों में मिक्ड ट्रेंड
अमेरिकी बाजार लगातार दो दिन बढ़त पर रहने के बाद मंगलवार को मिक्स ट्रेंड पर बंद हुआ। Dow Jones 104.4 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी रही और यह 33,733.96 पर बंद हुआ तो वहीं S&P 500 इंडेक्स 2.86 अंक की गिरावट के साथ 4,016.95 पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq Composite भी गिरावट बंद हुआ। इसमें 30.14 अंक की गिरावट रही।