Share Market Update Today: 7वें दिन बाजार लगातार तेजी पर हुआ बंद, सेंसेक्स 443 अंक उछाल; निफ्टी 18000 पार

Share Market Update Today: आज के कारोबार में शेयर बाजार प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान जाकर बंद हुआ। इस तेजी के साथ शेयर बाजार लगातार 7 दिन बढ़त पर बंद हुआ,जबकि इस हफ्ते हर कारोबारी दिन में तेजी रही।

Viren Singh
Published on: 28 April 2023 9:28 AM GMT (Updated on: 28 April 2023 4:06 PM GMT)
Share Market Update Today: 7वें दिन बाजार लगातार तेजी पर हुआ बंद, सेंसेक्स 443 अंक उछाल; निफ्टी 18000 पार
X

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और आईटी इंडेक्स में हुई जबरदस्त खरीदारी से घरेलू बाजार में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। निफ्टी इंडेक्सों में हुई खरीदारी से सुबह की सुस्ती से उभरते हुए शाम के वक्त बाजार जोरदार तेजी पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर जाकर बंद हुआ। कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.76-0.76 फीसदी मजबूत हुए। इस वजह से निफ्टी काफी दिनों बाद 18 हजार के आंकड़े को टच किया।

हफ्ते आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 446.06 अंक या 0.76 फीसदी की तेजी रही और यह 61,112.44 के स्तर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 136.25 अंक या 0.76 फीसदी की तेजी रही और यह 18,051.30 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 8 शेयरों में गिरावट रही।

आईटी इंडेक्स सबसे अधिक मजबूत

आज के कारोबार में शेयरों में चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा। इस वजह से निफ्टी के सारे इंडेक्स हरे निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक तेजी आईटी इंडेक्स में रही और यह 1.29 फीसदी मजबूत हुए। उसके बाद बैंक 0.54 फीसदी, ऑटो 0.90 फीसदी, फार्मा 0.76 फीसदी, एफएमसीजी 0.96 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.34 फीसदी की तेजी रही। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही और यह तीनों आधे फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुए। बता अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी रैली देखने को मिली।

Adani Ent. रही टॉप गेनर्स

शुक्रवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में Adani Ent., Adani Ports SEZ, Britannia, Nestle India, Wipro, L&T और SBI शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Axis Bank, JSW Steel, Titan Company, ONGC, HCL Tech, Cipla और HUL हैं।

गुरुवार को ऐसा रहा बाजार का हाल

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बाजार तेजी पर था। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 349 अंक या 0.58% बढ़कर 60,649 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 101 अंक या 0.57% बढ़कर 17,915 पर बंद हुआ था। इस तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिन तेजी पर रहा था।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story