TRENDING TAGS :
Share Market Update Today: निवेशकों को खरीदारी से बाजार में बूम...सेंसेक्स 476 अंक मजबूत होकर बना 58 हजारी
Share Market Update Today: आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए।
Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और मेटल, रियल्टी, ऑटो व आईटी इंडेक्स में हुई शानदारी खरीदारी ने बीते पिछले दिनों से हल्की बढ़त पर बंद हो रहे घरेलू शेयर बाजार में बूस्टर डोज का काम किया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ हरे निशान पर क्लोजिंग की। बाजार में तेजी का आलम यह रहा है कि जो सेंसेक्स बीते चार कारोबारी दिनों से 57 हजारी पर बंद हो रहा था, वह बुधवार को 58 हजारी बनकर बंद हुआ।
बुधवार शाम 3.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 476.86 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी रही और यह 58,090.61 के स्तर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 159.25 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी रही और यह 17,110.95 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 4 शेयरों में गिरावट रही।
सुबह का कारोबार
इससे पहले आज सुबह भी शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला था। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 102.54 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी आई और यह 57,716.26 के स्तर पर जाकर खुला था,जबकि 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में 52.55 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी रही और यह 17,044.25 के स्तर पर खुला था। हालांकि प्री ओपन सेशन में कारोबार में उतार चढ़ाव दिखाई दिया था।
मेटल, मीडिया और रियल्टी में जमकर हुई खरीदारी
आज के कारोबार में शेयरों हर तरफ केवल और केवल खरीदारी होती दिखाई दी। काफी समय बाद बाजार में ऐसा माहौल दिखा। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक तेजी पर बंद हुए, जबकि सारे प्रमुख इंडेक्स तेजी पर रहे। इसमें ऑटो इंडेक्स में रही और यह शाम तक 1.71 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 1.11 फीसदी, बैंक 0.86 फीसदी, फार्मा 0.58 फीसदी,एफएमसीजी 0.84 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.73 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की अधिक तेजी पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक मजबूती मीडिया इंडेक्स में रही। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी खरीदारी रही।
इन शेयरों में हुई सबसे अधिक रैली
बुधवार को जिन कंपनियां तेजी पर कारोबार किया, उसमें Adani Ent., Adani Ports SEZ, JSW Steel, Eicher Motors, HCL Tech, Hero MotoCorp और Bajaj Auto हैं। जिन कंपनियां गिरावट पर कारोबार किया है, उसमें UPL, Bharti Airtel, RIL, Asian Paints, ICICI Bank और Cipla शामिल हैं।
मंगलवार को सेंसेक्स 40 अंक टूटा
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 40 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 57,613 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 34 अंक या 0.20% गिरकर 16,952 पर बंद हुआ था।