×

Share Market Update Today: शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 63000 पर बंद

Share Market Update Today: आज कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने इस साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। उधर, अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को दबाव में बंद हुए।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 30 Nov 2022 10:04 AM GMT (Updated on: 30 Nov 2022 10:51 AM GMT)
Share Market Update Today
X

Share Market Update Today (सोशल मीडिया) 

Share Market Update Today:वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार बीते दो दिनों से नए नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज यह तीसरा दिन है, जब भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर नया इतिहास बनाया है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ बंद हुआ है। यह लगातार 7वां दिन है बाजार में तेजी का। सेंसेक्स 63,202 अंकों पर बंद हुआ है और यह इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर हैं। वहीं, निफ्टी 18798 अंक पर जाकर बंद हुए है और यह निफ्टी का इस साल का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड है।

बुधवार शाम को कारोबार खत्म होने पर 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 520.46 अंक या 0.83% की बढ़त के साथ 63,202.30 के स्तर पर कारोबार खत्म किया है। इसी तरह, 50 शेयरों वाली एनएसई की निफ्टी 180.70 अंक या 0.97 फीसदी उछलकर 18,798.75 के स्तर पर जाकर बंद हुए है और यह दोनों का इस साल का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड है। इससे पहले लगातार दो दिन भारतीय शेयर बाजार ने अपना ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बयाना था और बाजार ने बुधवार को उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल का उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया। बुधवार को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 25 शेयर हरे निशान पर जाकर बंद हुए,जबकि 5 शेयरों में गिरावट रही।

मेटल इंडेक्स सबसे अधिक तेजी

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन कारोबार में शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी के सारे प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी मेटल इंडेक्स में रही है और यह आज 1.18 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा ऑटो 1.72, बैंक 0.41, फार्मा 0.43, एफएमसीजी 1.02, फाइनेंशियल 0.66, मीडिया 0.76 और रियल्टी इंडेक्स 1.45 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए और आज इसमें 1.35 फीसदी गिरावट आई है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

बुधवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, Hindalco, Bajaj Auto, Grasim Inds., UltraTech Cem., Power Grid और Eicher Motors शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में IndusInd Bank, SBI, HCL Tech, ITC, Sun Pharma, Bajaj Finserv और Bajaj Finance हैं।

एशियाई बाजारों में मिला जुला असर

बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों के कारोबार में मिला जुला असर देखने को मिला। SGX Nifty फ्लैट पर कारोबार किया तो निक्‍केई 225 में 0.61 फीसदी गिरावट रही। इसके अलावा स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.02 फीसदी गिरावट रही,जबकि हैंगसेंग फ्लैट पर रहे। वहीं, ताइवान वेटेड 0.52 फीसदी और कोस्‍पी 0.56 फीसदी और शंघाई कंपाजिट 0.11 फीसदी की बढ़त रहे।

अमेरिकी बाजारों दिखा दबाव

अमेरिकी शेयर बाजार का स्थिति मंगलवार को भी नहीं सुधरी है। सोमवार को गिरावट पर बंद होने के बाद मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार दबाव पर बंद हुए। Dow Jones 3 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। वहीं, S&P 500 इंडेक्‍स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 3,957.63 पर जाकर बंद हुआ,जबकि Nasdaq 0.59 फीसदी लुढ़के और यह 10,983.78 के लेवल पर बंद हुए।

मंगलवार को भी बनाया था हाई रिकॉर्ड

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ उच्चतम स्तर पर जाकर बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स 62,887.40 का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, निफ्टी 18,678.10 पर बंद होकर अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story