Share Market Update Today: आईटी इंडेक्स ने डुबोई शेयर बाजार की नैया, सेंसेक्स 452 अंक लुढ़कर आया 60 हजार के नीचे

Share Market Update Today: आज कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, अमेरिकी बाजार फिर लुढ़के हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Updated on: 6 Jan 2023 10:34 AM GMT
Share Market Update Today
X

Share Market Update Today (सोशल मीडिया) 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Share Market Update Today: ग्लोबल बाजार में मिले खराब संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर साफ तौर पर दिखाई पड़ा। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह कारोबार की शुरूआत दबाव में हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद बाजार तेजी पर कारोबार करने लगा और यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। लेकिन आईटी इंडेक्स की बिकवाली ने शेयर बाजार को आखिरी दिन लाल निशान पर बंद होने पर मजबूर किया।

शुक्रवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 452.90 अंक या 0.75 फीसदी लुढ़कर 59,900.37 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 132.70 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17,859.45 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। शुक्रवार को बाजार में गिरावट का आलम यह रहा है कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

आईटी इंडेक्स सबसे अधिक टूटे

शुक्रवार के कारोबार में चौतरफा शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सर्वाधिक गिरावट आईटी इंडेक्स में रही और यह 2.00 फीसदी टूटकर बंद हुए। इसके अलावा बैंक 0.99 फीसदी, ऑटो 0.23 फीसदी, फार्मा 0.77 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.95 फीसदी लुढ़कर बंद हुआ। हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर रहे और यह 0.03 फीसदी की बढ़त पर रहे। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट रही और यह आधे फीसदी से अधिक लुढ़कर बंद हुए। वहीं, हैवीवेट शेयरों की बात करें तो इसमें भी गिरावट रही।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

कारोबारी सप्ताह के आखिरी टॉप गेनर्स की लिस्ट में Britannia, M&M, RIL, BPCL, Bajaj Auto, ONGC और Nestle India हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में TCS, JSW Steel, IndusInd Bank, Bajaj Finserv, Tech Mahindra, Bajaj Finance और Kotak Bank हैं।

प्रमुख एशियाई बाजारों में रौनक

शुक्रवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल रहा। इसमें SGX Nifty 0.10 फीसदी और निक्‍केई 0.60 फीसदी की बढ़त पर रहे, जबकि स्‍ट्रेट टाइम्‍स0.27 फीसदी कमजोर साबित हुआ। इसके अलावा हैंगसेंग 0.72 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.26 फीसदी मजबूत, कोस्‍पी 1.40 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.40 फीसदी की बढ़त पर कारोबार किया।

फिर लुढ़का अमेरिकी बाजार

बुधवार को बढ़त पर रहने के बाद गुरुवार को फिर अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। गुरूवार को Dow Jones 340 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,930.08 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 44.87 अंक गिरकर 3,808.1 पर बंद हुआ। वहीं, Nasdaq Composite 153.52 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 10,305.24 पर बंद हुआ।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story