Share Market Today : सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार 58,000 पार, निफ्टी में भी अच्छी बढ़त

शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार 02 दिसंबर को मामूली बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को मामूली बढ़त 39.77 अंक या 0.07 प्रतिशत के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला।

aman
By aman
Published on: 2 Dec 2021 5:50 AM GMT (Updated on: 2 Dec 2021 5:56 AM GMT)
Share Market Today : सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार 58,000 पार, निफ्टी में भी अच्छी बढ़त
X

Share Market Today 02 December 2021 : शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार 02 दिसंबर को मामूली बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को मामूली बढ़त 39.77 अंक या 0.07 प्रतिशत के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी लगभग सपाट शुरुआत के साथ 7.85 अंक या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,174.75 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा शेयर बाजार ने भी रफ्तार पकड़ ली। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स में 303 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी गई। धीरे-धीरे बढ़कर इसने 58,000 का अंक छुआ। वहीं, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 58,0077.34 अंक के उच्च पर कारोबार करता देखा गया। सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 58,023.15 पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि बुधवार को यह 57,684.79 अंक पर बंद हुआ था।

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की शुरुआत भी सामान्य रही. लेकिन कारोबार में तेजी का रुख बना रहा। यह 17,183.20 अंक पर खुला और 9 बजकर 40 मिनट पर इसमें 94.15 अंकों की तेजी देखी गई। 10 बजकर 55 मिनट पर निफ्टी 17,267.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को निफ्टी 17,000 अंक के पार बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को 70 अंक टूटकर 17,000 अंक के नीचे 16,983 अंक पर बंद हुआ था।

आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक को एनर्जी सेक्टर (Energy Sector) की कंपनियों ने संभाला। गुरुवार सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही पावर ग्रिड के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गई। जबकि, निफ्टी पर भारत पेट्रोलियम (BP), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के शेयर में बढ़त का रुख दिखा। कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के खतरे की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नीचे चली गई है। लेकिन, गुरुवार को ब्रेंट क्रूड, डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में मामूली तेजी देखी गई है।


aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story