×

Low Price Tractor: गरीब किसानों के नए ट्रैक्टर का सपना हो सकता है साकार, जानिए कैसे

Low Price Tractor: ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां कुछ ऐसे भी मॉडल वाले ट्रैक्टर निकालती हैं, जो आम ट्रैक्टर की औसत कीतम की तुलना में कम होती है। इन ट्रैक्टर को खरीद कर खेती में मुनाफा कमा सकते हैं।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 16 Nov 2022 9:00 AM GMT (Updated on: 16 Nov 2022 9:12 AM GMT)
Low Price Tractor
X

Low Price Tractor (सोशल मीडिया) 

Low Price Tractor: जैसे जैसे खेती का आधुनिकीकरण हो रहा है, वैसे वैसे खेती करना महंगा होता जा रहा है। लगातार वस्तुओं के बढ़ते दामों से क्या आम, क्या खास या फिर किसान हर कोई परेशान है? शहर से लेकर गांव तक हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. जिसमें खाद, बीज से लेकर खेतों की जुताई-मढ़ाई तक शामिल है। अगर आप किसान हैं और आपके पास खुद का ट्रैक्टर है तो कहीं हद तक खेती में कुछ लाभ कमा सकते हैं। हालांकि यह मुसीबत उन किसानों को ज्यादा होती है जो छोटे और गरीब किसान होते हैं, उन्हें खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनको इसके लिए दूसरों पर निर्भर रहने के साथ अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इससे उनको खेती में लाभ अन्य लोगों की तुलना में कम होता है।

जब से किसान परंपरागत खेती से हटकर आधुनिक खेती की ओर गया है, तब से खेती करने की लागत में इजाफा हुआ है। इस इजाफे का सबसे अधिक नुकसान सीमांत किसानों को उठाना पड़ा है। आधुनिक खेती में किसान बैल हटाकर अब ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करवा रहे हैं, जिसके देश में ट्रैक्टर की मांग बढ़ी और इसकी कीमतों में इजाफा भी हुआ है। अधिकांश ट्रैक्टरों की शुरुआती कीमत 4.50 लाख रुपये होती है, जो सीमांत किसान (छोटे- गरीब) के पहुंच से काफी दूर है। ऐसे में अगर सीमांत किसान हैं तो आप भी नया ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और खेती से लाभ कमा सकते हैं। ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां कुछ ऐसे भी मॉडल वाले ट्रैक्टर निकालती हैं, जिसकी कीमत जो आम ट्रैक्टर की तुलना में कम होती है।

इन कंपनियों के हैं ट्रैक्टर

तो चलिए इस लेख के माध्यम से यह जानकारी देते हैं कि आखिर वो कौन से ट्रैक्टर हैं जो छोटे व गरीब किसान भी खरीद सकते हैं। ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों ने स्वराज, एस्कॉर्ट और वीएसटी जैसी कंपनियां देश में कम बजट वाले ट्रैक्टर भी बनाती हैं, जो साधारण किसान भी खरीद सकते हैं। इन कंपनियों की ट्रैक्टर मॉडल की औसत कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 3.35 लाख रुपये की बीच में है। साथ ही, इन ट्रैक्टर के फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं। अगर आप चाहें तो इन कंपनियों के ट्रैक्टर को खरीद सकते हैं।

• स्वराज कोड

स्वराज कंपनी का स्वराज कोट की कीमत 2.45 – 2.50 लाख रुपये है,जोकि ऑन रोड प्राइस है। यह ट्रैक्टर बाजार में 11.1 एचपी और 1 सिलेंडर के साथ आता है। इसका माइलेज भी काफी शानदार है। फीचर्स की बात करें तो स्वराज कोड सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें 6 फॉरवर्ड व 3 रिवर्स गियरबॉक्स लगे हुए हैं। इसकी स्टीयरिंग मैकेनिकल है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 220 किलोग्राम है।

• एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक

इस ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस 2.60 -2 .90 के बीच में है। इसका हॉर्स पॉवर 12 है। इसका इंजन कैपेसिटी अच्छा माइलेज देता है। स्टीलट्रैक में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स लगे हैं। साथ ही, ड्राई डिस्क ब्रेक लगा हुआ है,जो ट्रैक्टर गति को तुरंत कंट्रोल करता है। इसका स्टीयरिंग टाइप मैनुअल है। एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक 450 Kg तक वजन उठा सकता है।

• वीएसटी VT-180D HS

वीएसटी VT-180D HS/जय-4W ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 2.98 लाख रुपये है। इसकी टॉप मॉडल की कीमत 3.35 लाख रुपए है। यह ट्रैक्टर 18.5 एचपी का है और इसका माइलेज भी शानदार है। इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स लगे हुए हैं। इसका स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल है और खेतों में अधिक काम करे इसलिए कंपनी ने फ्यूल टैंक बड़ा दिया हुआ है। इसके टायरों का साइज फ्रंट 5.00 x 12 और रिवर्स 8.0 x 18 रिवर्स है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story