सोने-चांदी में आई बंपर गिरावट, जल्दी चेक करें आए के नए भाव

Sone Chandi Ke Bhav: शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 28 May 2021 2:10 AM GMT (Updated on: 28 May 2021 2:11 AM GMT)
सोने-चांदी में आई बंपर गिरावट, जल्दी चेक करें आए के नए भाव
X

सोने के आभूषण (फोटो- न्यूजट्रैक)

Sone Chandi Ke Bhav: अगर सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले एक दोनों कीमती धातुओं के भाव पर नजर डाल लें। बीते कुछ दिनों से सोने (Sone ke Bhav) और चांदी के भाव (Chandi Ke Bhav) स्थिर रहने के बाद बीते दिन यानी गुरुवार (27th May 2021) को दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। जबकि आज एक बार फिर से आम जनता को राहत मिली है।

दरअसल, शुक्रवार (28th May 2021) को एक बार फिर सोना और चांदी सस्ते हो गए हैं। आज 22 कैरट सोने के दाम (Gold Price Today) में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है, जबकि 24 कैरट का गोल्ड भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम सस्त हो गया। वहीं, अगर बात करें सिल्वर की कीमतों की तो चांदी के भाव (Chandi Ke Aaj ke Bhav) में 1300 रुपये प्रति किलोग्राम की बंपर गिरावट दर्ज की गई है।

सोना चांदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

गुरुवार को सोने-चांदी में आया था जबरदस्त उछाल

आपको बता दें कि गुरुवार को 22 कैरट सोने के दाम (Gold Ke Aaj ke Bhav) में 800 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा होने के बाद कीमतें 46 हजार 800 रुपये तक पहुंच गई थीं, जबकि 24 कैरट गोल्ड ने 47 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छू लिया था। वहीं, चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 1500 रुपये का उछाल आने के बाद भाव बढ़कर 72 हजार 700 तक पहुंच गए थे।

जबकि आज कीमतों में गिरावट होने के बाद 22 कैरट का सोना (Gold Price Today) 46,600 रुपये प्रति दस ग्राम तक बना हुआ है। 24 कैरट सोने का दाम शुक्रवार को 47 हजार 600 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छू रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में 1300 रुपये की बंपर गिरावट आने के बाद सिल्वर 71,400 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची हैं। जबकि गुरुवार को यह 72,700 में बिक रही थी।

सोने की ज्वैलरी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

महानगरों में क्या है सोने का दाम (24 कैरट)

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सोने की कीमत क्रमश: 50,900 रुपये, 47,600 रुपये और 50,300 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। जबकि कोलकाता में यह 50,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, लखनऊ, पुणे, केरल, हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में गोल्ड के भाव क्रमश: 50,900 रुपये, 47,600 रुपये, 50,100 रुपये, 50,100 रुपये, 50,900 रुपये और 50,400 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं।

क्या है महानगरों में चांदी की कीमत

वहीं चांदी के भाव की बात की जाए तो महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इस कीमती धातु की कीमत क्रमश: 71 हजार 400 रुपये, 71400 रुपये, 75700 रुपये और 71400 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। जबकि लखनऊ, पुणे, केरल, हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद में सिल्वर की कीमत 71400 रुपये, 71400 रुपये, 71400 रुपये, 75700 रुपये, 71400 रुपये और 71400 पर पहुंच गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story