×

Sone Ka Bhav: तेजी से बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए आज कितना हुआ सोने का भाव

Sone Ka Bhav: रविवार यानी आज 6 जून को सोने का भाव 340 रुपये बढ़ा है जबकि आज चांदी का भाव में भी 800 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 6 Jun 2021 7:48 AM IST (Updated on: 6 Jun 2021 8:03 AM IST)
The price of gold (Sone Ka Bhav) was trading at a brisk pace in the past, but today
X

सोना (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sone Ka Bhav: बीते कई दिनों से सोने के भाव(Sone Ka Bhav) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। महामारी कोरोना वायरस(Corona Virus) के इस दौर में सोने के दामों(Sone Ka Dam) लगातार इजाफे के तौर पर ही दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में आज यानी रविवार (06 June 2021) को फिर से गोल्ड के भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में बढ़ोत्तरी हुई है।

इधर चांदी के हाल देखें तो चांदी के भाव (Chandi Ka Bhav) में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं। रविवार की बात करें तो आज चांदी के भाव (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के भाव (Sone Chandi Ke Bhav) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

ऐसे में अगर आप सोने-चांदी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आज सोने (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) और चांदी के भाव (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) क्या हैं।

सोने चांदी के भाव कितनी हुई बढ़ोत्तरी

फोटो साभार-सोशल मीडिया

आज रविवार यानी 06 June 2021 को 22 कैरट सोने के भाव (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) में 340 रुपये प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई है। जबकि बीते दिन मंगलवार को गोल्ड की कीमत में 270 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं 24 कैरट गोल्ड में भी 340 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में 22 कैरट गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) 48,300 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए है।

दूसरी ओर चांदी के आज के भाव (Chandi Ka Aaj ka Bhav) में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। आज चांदी की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 800 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। जिसके चलते चांदी अब 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

सोने का भाव आज( Aaj Ka Sone Ka Bhav)


शहर22 कैरेट सोने का भाव(प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट सोने का भाव(प्रति 10 ग्राम)

दिल्ली

मुंबई

कोलकाता

लखनऊ

चेन्नई

पटना

चंडीगढ़

नासिक

47,100

48,300

47,900

47,100

46,150

48,300

47,100

48,300

51,250

49,300

50,700

51,250

50,350

49,300

51,250

49,300

चांदी का भाव आज( Aaj Ka Chandi Ka Bhav)


शहरचांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली71,600
मुंबई 71,600
कोलकाता71,600
लखनऊ 71,600
चेन्नई 76,300
पटना71,600


क्या होता है कैरट का मतलब?

क्या होता है कैरट का मतलब? सोने की शुद्धता की गणना के लिए कैरट का इस्तेमाल किया जाता है। कैरट शुद्ध सोने की मात्रा है जो आभूषणों के एक समूह में है। सोने की शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरट ही होता है। कैरट जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही खरा होगा। जितना शुद्ध सोना होगा उतना ही ज्यादा होगा सोने का दाम।

आपको पता ही होगा कि 24 कैरट सोना 100 फीसदी शुद्ध होता है, जो बहुत नरम और नाजुक होता है। इसमें किसी तरह की कोई धातु नहीं मिलाई जाती ही। हालांकि आभूषण नाजुक नहीं हो सकता है ऐसे में आमतौर पर इसे 18k और 22k में बनाया जाता है।

सोने की शुद्धता कैसे मापी जाती है

कैरेट को प्रतिशत में बदलने के लिए हम मात्रा को 100 से गुणा करते हैं, फिर समाधान को 24 से विभाजित करते हैं। जैसे कि आप 22 कैरट सोने के सिक्के में सोने के अनुपात का पता लगाना चाहते हैं तो 22 को 24 से पहले भाग दें, नतीजा 0.9166 आएगा। इसे 100 के साथ गुणा करें, तो नतीजा 91.66 प्रतिशत है, जो कि सोने के सिक्के में कितना शुद्ध सोने का प्रतिशत है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story