Sone Ka Bhav: फिर बढ़ गया सोने का भाव, नई कीमतें जारी, जानें चांदी का हाल

Sone Ka Bhav: आज एक बार फिर सोने का भाव तेजी से के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 7 Jun 2021 2:37 AM GMT
Sone Ka Bhav: फिर बढ़ गया सोने का भाव, नई कीमतें जारी, जानें चांदी का हाल
X

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sone Ka Bhav: सोने का भाव (Sone Ka Bhav) बीते कई दिनों से तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (07 June 2021) को भी भाव में मामूली लेकिन बढ़त दर्ज की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर चांदी का भाव (Chandi Ka Bhav) सोमवार को स्थिर बना हुआ है। आज रविवार को जारी हुआ चांदी का भाव (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) ही जस का तस है।

जाहिर है कि सोने और चांदी के भाव (Sone Chandi Ka Bhav) में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते रोजाना दोनों कीमती धातुओं की कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, लगातार हो रहे बदलाव के बाद सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी का भाव करीब 72 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

चलिए जानते हैं कि आज सोने (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) और चांदी का भाव (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) कितना बदल गया है।

कितना बढ़ा सोने चांदी का भाव (Sone Chandi Ka Bhav)

अगर बात करें आज के सोने और चांदी के भाव की तो (07 June 2021) को 22 कैरट सोने का भाव (22 Carat Sone Ka Bhav) 10 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गया है। वहीं, 24 कैरट गोल्ड (24 Carat Sone Ka Bhav) का यही हाल है। आज 24 कैरट सोना (Aaj Ka Sone Ka Bhav) 10 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर सोमवार को चांदी का भाव कीमत (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) स्थिर बना हुआ है।

गोल्ड (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Gold And Silver Price Today

सोने की कीमतों में सोमवार को 10 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा होने के बाद 22 कैरट गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) 48,310 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। जबकि कल यह रेट 48 हजार 300 पर थे। वहीं, 24 कैरट सोना 49 हजार 310 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर सिल्वर की कीमत (Silver Price Today) 71,600 पर स्थिर बनी हुई है। बता दें कि कल चांदी में 800 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ था।

महानगरों में सोने का आज का भाव

शहर22 कैरट सोने का भाव (10 ग्राम)24 कैरट सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली

47,110 रुपये

51,260 रुपये

मुंबई

48,310 रुपये

49,310 रुपये

चेन्नई

46,160 रुपये

50,360 रुपये

कोलकाता

47,910 रुपये

50,710 रुपये

लखनऊ

47,110 रुपये

51,260 रुपये

पुणे

48,310 रुपये

49,310 रुपये

हैदराबाद

45,910 रुपये

50,080 रुपये

बैंगलोर

45,910 रुपये

50,080 रुपये

अहमदाबाद

48,210 रुपये

50,210

सिल्वर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

महानगरों में आज का चांदी का भाव

शहरसोने का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली

71600 रुपये

मुंबई

71600 रुपये

चेन्नई

76300 रुपये

कोलकाता

71600 रुपये

लखनऊ

71600 रुपये

पुणे

71600 रुपये

हैदराबाद

76300 रुपये

बैंगलोर

71600 रुपये

अहमदाबाद

71600 रुपये

सोने के आभूषण की खरीदारी करती महिला (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक)

क्या है कैरट का मतलब?

सोने की शुद्धता की गणना के लिए कैरट का इस्तेमाल किया जाता है। कैरट शुद्ध सोने की मात्रा है जो आभूषणों के एक समूह में है। सोने की शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरट ही होता है। कैरट जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही खरा होगा। जितना शुद्ध सोना होगा उतना ही ज्यादा होगा सोने का दाम।

आपको पता ही होगा कि 24 कैरट सोना 100 फीसदी शुद्ध होता है, जो बहुत नरम और नाजुक होता है। इसमें किसी तरह की कोई धातु नहीं मिलाई जाती ही। हालांकि आभूषण नाजुक नहीं हो सकता है ऐसे में आमतौर पर इसे 18k और 22k में बनाया जाता है।

सोने की शुद्धता मापने का क्या है तरीका

कैरेट को प्रतिशत में बदलने के लिए हम मात्रा को 100 से गुणा करते हैं, फिर समाधान को 24 से विभाजित करते हैं। जैसे कि आप 22 कैरट सोने के सिक्के में सोने के अनुपात का पता लगाना चाहते हैं तो 22 को 24 से पहले भाग दें, नतीजा 0.9166 आएगा। इसे 100 के साथ गुणा करें, तो नतीजा 91.66 प्रतिशत है, जो कि सोने के सिक्के में कितना शुद्ध सोने का प्रतिशत है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story