×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sone Ka Bhav: सोना चांदी जल्दी खरीद लें, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, देखें नए रेट

Sone Ka Bhav: मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में काफी ज्यादा गिरावट आई है। ऐसे में अगर सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी करें।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 31 Aug 2021 7:30 PM IST
gold rate silver price in delhi lucknow 04 march 22
X

gold rate silver price in delhi lucknow 04 march 22

Sone Ka Bhav: जल्दी करें कहीं फिर से सोने का भाव बढ़ न जाए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस समय सोने का भाव (Is Samay Sone Ka Bhav) लुढ़का है यानी मंगलवार को गोल्ड रेट कम हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आज का चांदी का भाव (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) भी कम हुआ है, तो ऐसे में अगर आप सोने या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर जल्दी कीजिए।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव जारी है और ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों कीमती धातुओं की कीमत और ज्यादा महंगी हो सकती है। वैसे अगर बात करें कि आज 10 ग्राम सोने का भाव (10 Gram Sone Ka Bhav) क्या है तो गोल्ड रेट में 120 रुपये की गिरावट आई है, जबकि प्रति किलोग्राम चांदी का भाव 100 रुपये कम हुआ है। तो आज आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत क्या चलिए जानते हैं-

गोल्ड (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

महानगरों में आज सोने का भाव क्या है (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)?

शहर22 कैरेट सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट सोने का दाम (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली

46,450 रुपये

50,680 रुपये

मुंबई

46,380 रुपये

47,380 रुपये

चेन्नई

44,660 रुपये

48,720 रुपये

कोलकाता

46,800 रुपये

49,500 रुपये

लखनऊ

46,450 रुपये

50,680 रुपये

पुणे

45,590 रुपये

48,810 रुपये

बेंगलुरु

44,300 रुपये

48,330 रुपये

हैदराबाद

44,300 रुपये

48,330 रुपये

अहमदाबाद

46,800 रुपये

48,800 रुपये

आज चांदी का भाव क्या है (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)?

शहरआज चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली

63500 रुपये

मुंबई

63500 रुपये

चेन्नई

68400 रुपये

कोलकाता

63500 रुपये

लखनऊ

63500 रुपये

पुणे

63500 रुपये

बेंगलुरु

63500 रुपये

हैदराबाद

68400 रुपये

अहमदाबाद

63500 रुपये

निवेश के लिए अच्छा समय

आपको बता दें कि निवेश में यह समय काफी अच्छा माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर इस वक्त निवेशक गोल्ड इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उन्हें काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। बीते साल भी निवेशकों को काफी फायदा हुआ था। इस बात बीते साल की तुलना में सोने की कीमत काफी ज्यादा कम है, ऐसे में अगर आप सोने में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो देर न करें।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story