×

Sone Ka Bhav: धनतेरस में बेफिक्र होकर खरीदें सोना, दिवाली के बाद 53 हजार रुपए तक जा सकता है भाव !

सोना अभी 46 से 47 हजार के दायरे में घूम रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका है, क्योंकि आने वाले समय में सोना 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है।

aman
Written By amanNewstrack Network
Published on: 1 Nov 2021 10:19 AM IST
सोना-चांदी का भाव : gold silver rate today 16 march 2022 india delhi up lucknow me aaj sone chandi ka bhav newstrack
X

सोना-चांदी का भाव

Sone Ka Bhav: उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल धनतेरस (Dhanteras 2021) के मौके पर सोना बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। भारतीय आभूषण बाजार में सर्राफा कारोबारियों को इस साल धनतेरस के मौके पर जोरदार बिक्री की उम्मीद है। जिसकी एक बड़ी वजह कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Coronavirus Ki Tisri Leher) की आशंका बेहद कम होना बताया जा रहा है। दरअसल, दिवाली और धनतेरस को लेकर लोगों में खासा जोश है। साथ ही, इस समय में सोने की कीमत (Sone Ki Kimat) में नरमी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में आभूषण बाजार में रौनक की उम्मीद जताई जा रही है।

बाजार के एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras 2021) का त्योहार आने वाला है। इसमें सोने का दाम (Sone Ka Dam) बढ़ना तय है। बता दें, कि सोना का भाव (Sone Ka Bhav) अभी 46 से 47 हजार के दायरे में घूम रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका है, क्योंकि आने वाले समय में सोने का रेट (Sone Ka Rate) 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है।

पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत कम कीमत

आभूषण उद्योग के एक निकाय ने उम्मीद जाहिर की है, कि इस वर्ष धनतेरस (Dhanteras 2021) के मौके पर आभूषणों की बिक्री 2019 के कोविड पूर्व के स्तर तक पहुंच सकती है। इसकी मुख्य वजह इस समय 10 ग्राम सोने का भाव (10 Gram Sone Ka Bhav) 46,000-47,000 रुपए प्रति 22 कैरेट का होना है। बता दें, कि यह सोने की यह कीमत साल 2020 की तुलना में करीब 5 प्रतिशत कम है। साथ ही, आने वाले दिनों में अब शादी-ब्याह के आयोजन देखने को मिलेंगे। शादियों के मद्देनजर सोने की कीमत बढ़ना तय है।

सोना- चांदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पिछले साल फीकी रही थी बाजार की चमक

बाजार के जानकार बताते हैं, कि पिछले साल यानी 2020 में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से बाजार की चमक बेहद फीकी रही थी। दरअसल, पिछले साल कोरोना के चलते कई तरह के प्रतिबंध थे, जिसकी वजह से सोने की मांग (Sone Ki Mang) काफी कम थी। इस बार दुकानें और बाजार खुले हैं। इसलिए मांग बढ़ी रहने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिवाली (Dhanteras 2021) तक सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रह सकता है।

बाजार में मांग जारी रहने की उम्मीद

इस संबंध में ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष ने एक समाचार एजेंसी को बताया, कि दुर्गा पूजा के बाद बाजार में मांग दिख रही है, जो धनतेरस (Dhanteras 2021) पर भी जारी रहेगी। इस साल सरक़ार की ओर से कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। जिसका असर दिख भी रहा है। साथ ही, सोने की कीमतें कम होने और आने वाले दिनों में शादी का सीजन तेज होने की उम्मीद है। इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीनों की बिक्री पूरे साल की बिक्री में 40 प्रतिशत का योगदान देगी।'

उद्योग के कोरोना पूर्व स्तर पर लौटने की उम्मीद

बता दें, कि बाजार के विशेषज्ञों और रत्न और आभूषण उद्योग के शीर्ष घरेलू निकाय को उम्मीद है, कि इस साल यह उद्योग 2019 के कोरोना महामारी पूर्व के स्तर पर लौट आएगा। हालांकि, सोने की कीमत 2019 के स्तर से लगभग 20 फीसदी ज्यादा है। एक खबरिया चैनल से बातचीत में सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स लि. के सीईओ सुवेन्कर सेन ने बताया, कि 'बिक्री के पिछले साल की तुलना में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह कोविड-19 पूर्व के स्तर पर वापस आ जाएगी। उन्होंने बताया, कि बीते दो साल से ग्राहक और बाजार दोनों ही चुनौतियों से गुजर रहे हैं। अब ग्राहक खर्च करना चाहता है। क्योंकि, देखा गया है कि लोगों का रुझान आभूषणों में निवेश को लेकर हमेशा सकारात्मक रहा है।'

सोना आज भी सुरक्षित निवेश

निवेश के नजरिए से देखें तो पिछले साल सोने ने 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसद रहा था। जानकार बताते हैं, अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सोना आज भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है। इसमें शानदार रिटर्न मिलता है। आंकड़े तो यही बताते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story