×

Sone Ka Bhav: आज फिर बढ़ा सोने का भाव, चांदी में भी बंपर उछाल, जानें नए रेट

Sone Ka Bhav: सोमवार को फिर से सोने का भाव बढ़ गया है। साथ ही चांदी में भी बंपर तेजी दर्ज की जा रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 5 July 2021 10:49 AM IST
Sone Ka Bhav
X

सोने के आभूषण (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sone Ka Bhav: सोना को निवेश का सबसे सुरक्षित निवेश (Gold Investment) माध्यम माना जाता है। खासतौर से भारतीय परिवारों में तो सोना में निवेश काफी भरोसेमंद माना जाता है। इसलिए लोग सोना खरीदना काफी पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप भी सोने खरीदने के मूड में हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि आज सोने का भाव क्या है (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)। इसके साथ ही हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को चांदी के भी नए रेट (Silver Rate) जारी कर दिए गए हैं, ऐसे में ये भी जान लेतें है कि आज चांदी का भाव क्या है (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)।

5 जुलाई 2021 को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) ने सोने और चांदी का भाव (Aaj Sone Chandi Ka Bhav) जारी कर दिए हैं। आज सोने का रेट (Sone ka Rate) मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है तो चांदी की कीमत (Chandi Ki Kimat) में भारी उछाल आया है। नए रेट के मुताबिक, सोने के दाम (Sone Ka Dan) में 10 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है, जबकि चांदी आज 1200 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है।

सोना-चांदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सोना-चांदी का भाव (Aaj Sone Chandi Ka Bhav)

सोमवार को कीमतों में बदलाव होने के बाद 22 कैरट सोना का रेट (22 Carat Gold Rate) 46 हजार 320 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा है, जबकि आज 24 कैरट सोना (24 Carat Gold Price Today) 47 हजार 320 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है। वहीं अगर बात की जाए चांदी की तो सिल्वर में 1200 रुपये की बढ़त होने के बाद इसकी कीमत 70 हजार 400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

अब जानते हैं कि आपके शहर में 10 ग्राम सोना कितने रुपए (10 Gram Sona Kitne ka hai) का है।

गोल्ड (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आपके शहर में Gold Price

शहर22 कैरट सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)24 कैरट सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली

46,470 रुपये

50,470 रुपये

मुंबई

46,320 रुपये

47,320 रुपये

चेन्नई

44,750 रुपये

48,820 रुपये

कोलकाता

46,920 रुपये

49,620 रुपये

लखनऊ

46,470 रुपये

50,470 रुपये

पुणे

46,320 रुपये

47,320 रुपये

बेंगलुरु

44,310 रुपये

48,340 रुपये

हैदराबाद

44,310 रुपये

48,340 रुपये

अहमदाबाद

46,720 रुपये

48,720 रुपये

आज चांदी का भाव (Aaj Chandi Ka Bhav)

शहरचांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली

70400 रुपये

मुंबई

70400 रुपये

चेन्नई

75000 रुपये

कोलकाता

70400 रुपये

लखनऊ

70400 रुपये

पुणे

70400 रुपये

बेंगलुरु

70400 रुपये

हैदराबाद

75000 रुपये

अहमदाबाद

70400 रुपये

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Shreya

Shreya

Next Story