TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी झूम कर आगे बढ़े

Stock Market Update: भारतीय स्टॉक मार्केट बेंचमार्क बीएसई सेंसक्स और एनएसई निफ्टी-50 आज शुरुआती सत्र में ही झूम कर आगे बढ़े। बीएसई सेंसेक्स लगभग 400 अंक 59,856 तक चढ़ गए,

Neel Mani Lal
Published on: 16 Aug 2022 10:16 AM IST
Stock Market Update
X

Stock Market Update in India (image social media)

Click the Play button to listen to article

Stock Market Update 16 August 2022: भारतीय स्टॉक मार्केट बेंचमार्क बीएसई सेंसक्स और एनएसई निफ्टी-50 आज शुरुआती सत्र में ही झूम कर आगे बढ़े। बीएसई सेंसेक्स लगभग 400 अंक 59,856 तक चढ़ गए, जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 17800 तक मजबूती से पहुंच गया। सेंसेक्स को बढ़ाने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसाइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी अग्रणी हैं। जबकि टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा बीएसई सेंसएक्स में पिछड़े हुए थे। निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी बढ़ कर 39382 पर आ गया और निफ्टी एफएमसीजी एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

आज एलआईसी, पेटीएम, स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंफ्रा, ओएनजीसी, बैंक ऑफ इंडिया और बीपीसीएल के शेयर फोकस में रहेंगे।एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार अब महंगाई के आंकड़ों पर नजर बनाएगा और फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नीतिगत फैसले क्या होंगे, इसके बाद ही निवेशक फैसला ले पाएंगे। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1047 अंक यानी 1.83 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंक यानी 1.95 प्रतिशत चढ़ा।

विदेशी निवेशक

अगस्त के पहले दो हफ्तों में विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर बाजार में 22,000 करोड़ रुपयों से ज्यादा निवेश करने के बाद 12 अगस्त को विदेशी निवेशकों ने कुल 3,040 करोड़ रुपयों के शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 839 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं।

ग्लोबल बाजार

अन्य एशियाई बाजारों में आमतौर पर सुस्ती बनी हुई है। जापान के बाहर एशिया पैसिफिक शेयरों का व्यापक सूचकांक 0.2 प्रतिशत नीचे है। उधर अमेरिकी स्टॉक सोमवार को मेगाकैप ग्रोथ शेयरों के साथ बढ़े। डॉव जोन्स 0.5 प्रतिशत ऊपर, एसएंडपी-500 0.4 प्रतिशत ऊपर और नासदैक 0.6 प्रतिशत ऊपर चला गया।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story