Sensex Closing Bell: ईरान-इज़राइल के बीच तनाव से ढहा स्टॉक मार्केट, 930 अंका टूटा सेंसेक्स, निवेशकों की झोली खाली

Sensex Closing Bell: ईरान और इज़राइल के बीच तनाव की ताजा वृद्धि ने निवेशकों को डरा दिया है। उनकी चिंताएं बढ़ गईं कि आने वाले समय में कच्चे तेल और कुछ औद्योगिक धातुओं सहित वस्तुओं की वैश्विक आपूर्ति बाधित हो जाएगी,

Viren Singh
Published on: 15 April 2024 11:36 AM GMT (Updated on: 15 April 2024 11:38 AM GMT)
Sensex Closing Bell
X

Sensex Closing Bell (सोशल मीडिया) 

Sensex Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में यह गिरावट ईरान द्वारा इज़राइल पर 300 से अधिक गोलीबारी के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव की वजह से आई है। स्टॉक मार्केट में निवेशकों ने विभिन्न क्षेत्रों में इक्विटी बेचीं।

सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 200 अंक लुढ़की

ईरान और इज़राइल के बीच तनाव की ताजा वृद्धि ने निवेशकों को डरा दिया है। उनकी चिंताएं बढ़ गईं कि आने वाले समय में कच्चे तेल और कुछ औद्योगिक धातुओं सहित वस्तुओं की वैश्विक आपूर्ति बाधित हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप पहले से ही स्थिर मुद्रास्फीति में वृद्धि होगी। इस वजह से सोमवार को BSE का सेंसेक्स 930 अंकों की कटौती के साथ अपने दिन के निचले स्तर 73,315.16 पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद स्तर 74,244.90 था। 30-शेयर सूचकांक अंततः 845 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,399.78 पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का निफ्टी अपने पिछले बंद 22,519.40 के मुकाबले 180 अंक गिरकर 22,339.05 पर खुला और 260 अंक तक की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 22,259.55 पर पहुंच गया। सूचकांक 247 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 22,272.50 पर बंद हुआ।

मिड और स्मॉलकैप भी टूटे

इसके अलावा शेयर बाजार में मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों को अधिक नुकसान हुआ। सोमवार को बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.50 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी लुढ़कर बंद हुआ।

अब तक 7.5 लाख करोड़ रुपये डूबे

बीते दिनों की गिरावाट में शेयर बाजार के निवशकों को 7.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। सोमवार को बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण लगभग 394.7 लाख करोड़ रुपए था। पिछले गुरुवार को बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण लगभग ₹402.2 लाख करोड़ था। निवेशकों को केवल एक दिन में लगभग ₹5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ, क्योंकि पिछले सत्र में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का संचयी बाजार पूंजीकरण लगभग ₹399.7 लाख करोड़ था।

इन शेयरों में रही तेजी

शेयर बाजार में बीएसई में 30 शेयरों में से केवल छह स्टॉक हरे निशान पर बंद हुए। इसमें ओएनजीसी, हिंडाल्को, मारुति, नेस्ले, ब्रिटानिया और भारती एयरटेल रहे, जबकि 24 शेयर गिरावट पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

मीडिया-फाइनेंशियल स्टॉक लुढ़का

क्षेत्रीय सूचकांकों मेंल केवल निफ्टी ऑयल एंड गैस (0.41 प्रतिशत ऊपर) ऊंचे स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक (1.63 फीसदी नीचे), पीएसयू बैंक (1.98 फीसदी नीचे) और प्राइवेट बैंक (1.66 फीसदी नीचे) लगभग 2 फीसदी गिरे। निफ्टी मीडिया (2.23 फीसदी नीचे), फाइनेंशियल सर्विसेज (1.75 फीसदी नीचे) और आईटी (1.58 फीसदी नीचे) में भी काफी गिरावट आई।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story