×

Share Market Today : शुरुआती तेजी के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 358 अंक टूटा, निफ्टी भी 17,000 के नीचे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तेज रही। इससे निवेशकों की उम्मीदें अभी बंधनी शुरू ही हुई थी, कि जल्द ही इस तेजी पर विराम लग गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 24 Dec 2021 6:45 AM GMT (Updated on: 24 Dec 2021 6:57 AM GMT)
शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, सेंसेक्स के साथ निफ्टी भी धड़ाम
X

शेयर मार्केट (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तेज रही। इससे निवेशकों की उम्मीदें अभी बंधनी शुरू ही हुई थी, कि जल्द ही इस तेजी पर विराम लग गया। कुछ देर व्यापार के बाद ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 अंकों तक टूट गया।

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी करीब 157 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया। फिलहाल, सेंसेक्स 358 अंक की गिरावट के साथ 56,957 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 119 अंक की फिसलन के साथ 16,953 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में रही तेजी

बता दें, कि आज शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेज रही थी। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और NSE का निफ्टी दोनों ने ही हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 251.83 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,567.11 के स्तर पर खुला था ,जबकि, निफ्टी ने 76.90 अंक या 0.45 फीसद की तेजी के साथ 17,149.50 के स्तर पर शुरुआत की थी। सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में से 14 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 16 शेयरों में बढ़त रही। जिन शेयरों में बढ़त रही उनमें एचसीएल टेक (HCL tec) का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करता देखा गया। जबकि, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का स्टॉक 1 प्रतिशत ऊपर देखा गया। एशियन पेंट्स(Asian Paints), विप्रो (Wipro), डॉ. रेड्डी (Dr. Reddy), नेस्ले (Nestle) और इंफोसिस (Infosys) में भी तेजी दिख रही है।

बैंकिग सेक्टर में दिखी गिरावट

इसके उलट निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 बढ़त में और 27 गिरावट पर कारोबार करते नजर आए। इसके नेक्स्ट 50 इंडेक्स, निफ्टी बैंक, मिड कैप और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer), एक्सिस बैंक (Axis Bank), सन फार्मा (Sun Pharma) सहित अन्य हैं।

गौरतलब है, कि गुरुवार को भी शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की थी। जिसके बाद अंत तक तेजी का सिलसिला जारी रहा। कारोबारी दिन ख़त्म होने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 384.72 अंक बढ़त के साथ 57,315.28 के स्तर पर तथा एनएसई का निफ्टी 117.15 अंक या 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 17,072.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story