×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक ऊपर चढ़ा

Share Market Today 11 August: भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के रुख के साथ खुला शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 600 अंक ऊपर उछल कर 59402.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं निफ्टी-50 भी 161.40 अंक की बढ़त के साथ 17696.20 अंकों के लेवल पर है।

Neel Mani Lal
Published on: 11 Aug 2022 10:30 AM IST
Share Market Update
X

Share Market Update Today in India (image social media)

Click the Play button to listen to article

Share Market Update Today 11 August: भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के रुख के साथ खुले हैं। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 600 अंक ऊपर उछल कर 59402.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी-50 भी 161.40 अंक की बढ़त के साथ 17696.20 अंकों के लेवल पर है। लगभग 1400 शेयरों में तेजी आई है, 376 शेयरों में गिरावट आई है और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस प्रमुख लाभार्थियों में से थे।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नुकसान में हैं। वैश्विक बाजारों में महंगाई से राहत की खबरों के बीच रिकवरी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार तेजी के साथ ढाई महीनों के ऊपरी स्तर स्तर पर पहुंच गए हैं। डाउ जोंस में 535 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि नैस्डैक भी 325 अंक उछल कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

एसजीएक्स निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स सिंगापुर एक्सचेंज पर 200.50 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 17,747 पर चल रहा था। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स-200 0.97 फीसदी चढ़ा। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 1.32 फीसदी अधिक था और कोस्डैक 1.31 फीसदी उछला। जापान का बाजार गुरुवार को छुट्टी के कारण बंद रहता है। शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ता दिख रहा है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसे का इनफ्लोजुलाई में 42 प्रतिशत गिरकर 8,898 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जून 2022 में यह 15,497 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा कम होता जा रहा है। इस बीच आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 10 अगस्त को 1,061.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 768.45 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे हैं।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story