×

Stock Market Closed: गिरावट के उभरा बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी मामूली बढ़त पर बंद

Stock Market Closed: गिरावट के उभरा घरेलू शेयर बाजार।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 20 Oct 2022 4:37 PM IST
Stock Market Closed
X

Stock Market Closed(सोशल मीडिया) 

Stock Market Closed: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई। ओपनिंग सेशन में गिरावट के बाद दिन भर कारोबार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही है। कारोबार खत्म होने से पहले बाजार में तेजी गई,जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। BSE का सेंसेक्स 96 अंक की मामूली उछाल के साथ 59203 पर आकर बंद हुआ। इसी तरह, NSE का निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 17564 के स्तर पर बंद हुआ है।

इन इंडक्सों की रही बढ़त

गुरुवार को कारोबार सबसे अधिक लाभ आईटी और मेटल इंडेक्सों को हुआ। यह दोनों 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं,जबकि फार्मा इंडेक्‍स आधे फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। वहीं, ऑटो इंडेक्‍स तकरीबन फ्लैट बंद तो वहीं बैंक, फाइनेंशियल और रियल्‍टी इंडेक्‍स गिरावट पर कारोबार खत्म किया है। हालांकि सुबह वक्त गिरावट के बाद शाम को हैवीवेट शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा।

3571 शेयरों में हुआ कारोबार

शाम के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 18 शेयर हरे निशान बंद हुए हैं,जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। आज BSE पर 3571 शेयरों कारोबार हुआ है। इसंमें 1567 शेयर पर बढ़त रही है, जबकि 1866 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में HCLTECH, TECHM, NTPC, BAJAJFINSV, NESTLEIND, ITC, TCS व INFY शामिल रहे हैं। टॉप लूजर्स की लिस्ट में IndusInd Bank, Asian Paints, Apollo Hospital, Ultratech Cement, Axis Bank, HDFC Bank व Titan हैं।

एशियाइ बाजारों में दिखा मिला जुला असर

वहीं, आज एशियाइ बाजारों में मिला जुला असर दिखाई दिया। SGX Nifty 0.88 फीसदी, निक्‍केई 0.78 फीसदी की बढ़त रही तो वहीं, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा हैंगसेंग 0.40 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.39 फीसदी और कोस्‍पी 0.20 फीसदी की मजबूती रही,जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट पर रहा। बुधवार को ट्रेजरी यील्‍ड में बढ़ोतरी के चलते अमेरिकी बाजारों की रिकवरी भी थम गई।

बुधवार के कारोबार का हाल

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर रहा। बुधवार को सेंसेक्स 146. 59 अंक बढ़कर 59107 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 25.30 अंक उछलकर 17512 पर बंद हुआ था।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story