TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 736 और निफ्टी 108 अंक लुढ़का

Share Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 736 और निफ्टी 238 अंक गिरकर बंद हुआ। बाजार के सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। बाजार में आई इस गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर भी देखा गया। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर बंद हुआ।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 19 March 2024 5:30 PM IST (Updated on: 19 March 2024 6:21 PM IST)
Stock market closed with heavy fall, Sensex fell by 736 and Nifty fell by 108 points
X

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 736 और निफ्टी 108 अंक लुढ़का: Photo- Social Media

Share Market Today: 19 मार्च 2024 यानी मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। आज दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के साथ सभी सेक्टर में भी गिरावट देखी गई। मंगलवार को जहां सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01 फीसदी गिरकर 72,012.05 अंक पर तो वहीं निफ्टी 238.20 अंक या 1.08 फीसदी फिसलकर 21,817.50 अंक पर पहुंच गया।

19 मार्च को सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। हेल्थकेयर, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट आई तो वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की गिरावट आई।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

जहां निफ्टी पर टीसीएस, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले इंडिया के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली तो वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स पैक के स्टॉक का हाल

आज सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, विप्रो, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, पावर ग्रिड, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में गिरावट देखी गई तो वहीं बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

क्या रहा ग्लोबल मार्केट का हाल

मंगलवार को एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि टोक्यो हरे निशान पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

भारतीय करेंसी में भारी गिरावट

शेयर बाजार में आई गिरावट का भारतीय करेंसी पर भी असर देखा गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 82.94 पर खुली और इंट्रा-डे में 83.05 के निचले स्तर और 82.93 के उच्चतम स्तर को छू गई।

अंततः यह डॉलर के मुकाबले 83.02 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 12 पैसे की नुकसान को दर्शाता है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 82.90 पर बंद हुआ था।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story