×

Stock Market: पूरे दिन रहा कंफ्यूज....क्लोजिंग के वक्त स्टॉक मार्केट को नहीं भाया Budget 2024

Stock Market Closing:बजट के दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने तेजी शुरू दी। बीएसए का सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 फीसदी ऊपर 80,695.43 पर खुला था, जबकि एनएससी का निफ्टी 24,550 से ऊपर खुला था। हालांकि बंद गिरावट पर हुआ।

Viren Singh
Published on: 23 July 2024 5:04 PM IST
Stock Market Closing
X

Stock Market Closing (सोशल मीडिया) 

Stock Market Closing: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा सदन पर अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट-2024 रखा। बजट आने से पहले भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरूआती दी, लेकिन वित्त मंत्री ने जैसे ही सुबह 11 बजे आम बजट का भाषण पढ़ना शुरू किया, उसके कुछ ही देर के बाद बाजार में गिरावट आने लगी। उसके बाद तो पूरे दिन स्टॉक मार्केट कंफ्यूज रहा हरे और लाल निशान को लेकर। बाजार की यह कंफ्यूजन आज ठीक उसी प्रकार रही, जैसे सरकार ने टैक्सपेयर्स को टैक्स स्लैब में उलझाया हुआ है, ओल्ड या फिर न्यू टैक्स स्लैब। हालांकि बाजार की यह कंफ्यूजन क्लोंजिंग के वक्त क्लियर हो गई और उनसे मोदी सरकार के बजट को NO बोलते हुए लाल निशान पर हफ्ते के दूसरे दिन का कारोबार खत्म किया।

आज सेंसेक्स और निफ्टी की रही ऐसी चाल

बजट के दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने तेजी शुरू दी। बीएसए का सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 फीसदी ऊपर 80,695.43 पर खुला था, जबकि एनएससी का निफ्टी 24,550 से ऊपर खुला था। लेकिन बजट पेश होने के बाद यह भारतीय शेयर बाजार को नहीं भाया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण के खत्म होते-होते सेंसेक्स ने 1200 अंकों का गोता लागा लिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 अंकों पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी (Nifty) 30.20 अंक या 0.12 फीसदी टूटकर 24,479.05 के अंक पर बंद हुआ।

ये शेयर टूटे

दूसरे दिन के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट के बाद भी Titan Company, Tata Consumer, ITC, HUL और Adani Ports हरे निशान पर रहे, जबकि L&T, ONGC, Hindalco, Shriram Finance और Bajaj Finance पर बाजार की गिरावट का असर दिखा और यह लाल निशान पर रहे।

एक दिन में 1.82 लाख करोड़ का नुकसान

बाजार में आई गिरावट का असर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट पैक में भी दिखा। मंगलवार को निवशकों को शेयर बाजार की गिरावट से 1.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। इस कमी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 446.50 लाख करोड़ पर पहुंचा गया है, जो 22 जुलाई को 448.32 रुपये पर था।

सोमवार को भी रही गिरावट

सोमवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था, जो कि इसका हफ्ते का पहला कारोबारी दिन था। इस दिन सेंसेक्स 102 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 80,502 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 21 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 24,509 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि तब बाजार में हल्की गिरावट थी।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story